भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं. 29 फरवरी को भी वन मंत्री उमंग सिंघार के किसी बयान को आधार बनाकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर टिप्पणी की थी. ये टिप्पणी मंत्री उमंग सिंघार के समर्थकों को नागवार गुजरी है. यही वजह है कि देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर उमंग सिंघार के फैंस क्लब के सदस्य पहुंच गए. उन्होंने सद्बुद्धि के लिए शिवराज सिंह को तुलसी का पौधा भेंट किया. इस दौरान उनके शासनकाल के दौरान आ रही समस्याओं की समाचार प्रतियां भी सौंपी गई.
उमंग सिंघार फैंस क्लब के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि 29 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था. जिसके संदर्भ में वे लोग पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए थे और उन्हें बताया है कि आज जो समस्याएं दिखाई दे रही हैं, वह उनके ही 15 वर्ष के शासन काल की देन है, क्योंकि शिवराज शासनकाल के दौरान अधिकारी वर्ग ना उनकी और ना ही उनके मंत्रियों की बात सुना करते थे. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान किया था, जिसकी पेपर कटिंग उन्हें सौंपा है, ताकि उनकी पुरानी यादें दोबारा से ताजा हो सके.
-
क्या बात है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक विशेष खेमे के मंत्री ही क्यों अधिकारियों से इतने परेशान हैं?
कहीं कोई अधिकारी एक मंत्रीजी की बात सुनने को तैयार नहीं तो किसी मंत्रीजी को काम करवाने के लिए अधिकारी के चरणों में लोटना पड़ रहा है!
क्या इन मंत्रियों के विभाग आजकल ये खुद चला रहे हैं या फिर कोई और? pic.twitter.com/JKIXWglEzM
">क्या बात है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 29, 2020
एक विशेष खेमे के मंत्री ही क्यों अधिकारियों से इतने परेशान हैं?
कहीं कोई अधिकारी एक मंत्रीजी की बात सुनने को तैयार नहीं तो किसी मंत्रीजी को काम करवाने के लिए अधिकारी के चरणों में लोटना पड़ रहा है!
क्या इन मंत्रियों के विभाग आजकल ये खुद चला रहे हैं या फिर कोई और? pic.twitter.com/JKIXWglEzMक्या बात है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 29, 2020
एक विशेष खेमे के मंत्री ही क्यों अधिकारियों से इतने परेशान हैं?
कहीं कोई अधिकारी एक मंत्रीजी की बात सुनने को तैयार नहीं तो किसी मंत्रीजी को काम करवाने के लिए अधिकारी के चरणों में लोटना पड़ रहा है!
क्या इन मंत्रियों के विभाग आजकल ये खुद चला रहे हैं या फिर कोई और? pic.twitter.com/JKIXWglEzM
यह भी पढ़ें:-उपचुनाव में जीत का दम भर रही बीजेपी-कांग्रेस, सरकार ने दी करोड़ों की सौगात
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल के दौरान जो अव्यवस्थाएं हुई हैं, उसकी भी न्यूज़ कटिंग उन्हें सौंपी है और उनसे मिलकर निवेदन किया है कि वह चाहें तो अच्छे से बैठकर इन सभी पुराने समाचारों को पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि एक विशेष खेमे के मंत्री परेशान हो रहे हैं, तो उन्हें बताना चाहते हैं कि कांग्रेस में खेमा नहीं है. पार्टी का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रही हैं और सब उस पार्टी के छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी हुई है ना कि किसी खेमे विशेष की सरकार बनी है.
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह को तुलसी का पौधा भेंट किया है, ताकि उनके मन में वैचारिक शुद्धि आ सके, ताकि अगली बार वे सही ढंग से अपनी बात सोशल मीडिया पर रख सकें.