भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने अब रविवार को भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. लोग रविवार को भी बाजार खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काबू में है. 35 जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. पॉजिटिविटी दर घटकर 0.06% हो गई है. हालांकि बैतूल कलेक्टर ने आदेश दिए है कि इस रविवार कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. क्योंकि बैतूल में संक्रमण मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है.
-
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
- रविवार को छुट, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घटकर एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं. ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में रोजाना का नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद रविवार को भी बाजार खुलेंगे. यानी अब बाजार पूरे सप्ताह रोजाना रात 8 बजे तक खुलेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक सभी दिनों में लागू रहेगा.
महाराष्ट्र में कोरोना का 'कोहराम', राज्यों के बीच बस परिवहन पर पाबंदी बरकरार
- कोरोना नियंत्रण में, लेकिन खत्म नहीं हुआ
रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेगी. तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का काम जारी है. वैक्सीनेशन में शनिवार को मध्य प्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इस कारण निश्चिंत न रहे, मास्क लगाएं और गाइडलाइन का पालन जरूर करें.