भोपाल। छात्रों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एक अनोखे अंदाज में मनाएंगे. छात्र, नगर निगम के साथ मिलकर 24 घंटे में पूरे शहर में 150 अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक करेंगे, जो कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, और बेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.
बता दें कि नुक्कड़ नाटक का मकसद है शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देना, कचरे का सही इस्तेमाल और नगर नगर निगम जो शहर वासियों को सुविधा दे रहा है, उसके प्रति लोगों को जागरूक करना. 17 लोगों की इस टीम ने अगर 24 घंटे मे 150 नुक्कड़ नाटक किए तो ये कुंभ में हुए 100 नुक्कड़ नाटकों का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा.
छात्रों ने इसकी तैयारी 1 महीने पहले से ही शुरू कर दी थी. इसकी तैयारी कॉलेज कैंपस में की जा रही थी. इन छात्रों का मकसद महात्मा गांधी और देश के प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है.