भोपाल। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से देशभर समेत राजधानी भोपाल में भी टोटल लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी लोग इस खतरनाक वायरस की गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही राजधानी पुलिस ने ऐसे 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए हैं.
जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वह सभी बिना वजह घरों से बाहर है घूमने निकले थे और कारण पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लिहाजा पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई लोगों के वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस ने बिना कारण घरों के बाहर घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की है. बता दें 24 मार्च से लेकर अब तक पुलिस करीब 250 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.