ETV Bharat / state

झारखंड से आ रहे ऑक्सीजन टैंक को यूपी में रोका, मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा - Chief Minister's intervention

झारखंड से सागर आ रहे ऑक्सीजन टैंकर को उत्तर प्रदेश में रोक लिया गया. टैंकर को रोकने के बाद इसकी सुचना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी गई. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद ऑक्सीजन टैंकर को छोड़ दिया गया.

Stopped oxygen tank in U.P.
ऑक्सीजन टैंक को यूपी में रोका
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:06 PM IST

भोपाल। बोकारो (झारखंड) से सागर की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाए जा रहे ऑक्सीजन के टैंकर को उत्तर प्रदेश में रोक लिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद टैंकर को सागर के लिए रवाना किया गया. ऑक्सीजन टैंकर कल सुबह मध्य प्रदेश सागर मेडिकल कॉलेज और अन्य जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा.

  • सीएम शिवराज को दी पूरी घटना की जानकारी

बताया जा रहा है कि बोकारो से टैंकर नंबर यूपी 78 बीटी 5054 ऑक्सीजन लेकर निकला था, लेकिन उत्तर प्रदेश जीआरपी ने टैंकर को रोक लिया. टैंकर में जीआरपी का एक सिपाही बैठ गया और इसे झांसी के लिए रवाना किया. टैंकर रुकने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. सागर कलेक्टर और सागर के संभागीय कमिश्नर ने तत्काल उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की, लेकिन इसका हल नहीं निकल सका. अधिकारियों ने इसकी सूचना मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

Up में कलेक्टर ने रोके ऑक्सीजन टैंकर, शिवराज ने जताई नाराजगी

  • जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा टैंकर

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की टीम ने घटना को लेकर सेंट्रल कमेटी से चर्चा की. घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम मामला पूरी तरह शांत हुआ. झांसी कलेक्टर सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर टैंकर को मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपेंगे. टैंकर पुलिस को सौंपने के बाद सागर मेडिकल कॉलेज और सागर संभाग के अन्य जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा. हालांकि एसीएस होम राजेश राजौरा ने घटना का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यूपी ने ऑक्सीजन टैंकर के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर फोन पर अपनी अनुमति दे दी है. यह टैंकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे.

भोपाल। बोकारो (झारखंड) से सागर की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाए जा रहे ऑक्सीजन के टैंकर को उत्तर प्रदेश में रोक लिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद टैंकर को सागर के लिए रवाना किया गया. ऑक्सीजन टैंकर कल सुबह मध्य प्रदेश सागर मेडिकल कॉलेज और अन्य जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा.

  • सीएम शिवराज को दी पूरी घटना की जानकारी

बताया जा रहा है कि बोकारो से टैंकर नंबर यूपी 78 बीटी 5054 ऑक्सीजन लेकर निकला था, लेकिन उत्तर प्रदेश जीआरपी ने टैंकर को रोक लिया. टैंकर में जीआरपी का एक सिपाही बैठ गया और इसे झांसी के लिए रवाना किया. टैंकर रुकने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. सागर कलेक्टर और सागर के संभागीय कमिश्नर ने तत्काल उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की, लेकिन इसका हल नहीं निकल सका. अधिकारियों ने इसकी सूचना मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

Up में कलेक्टर ने रोके ऑक्सीजन टैंकर, शिवराज ने जताई नाराजगी

  • जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा टैंकर

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की टीम ने घटना को लेकर सेंट्रल कमेटी से चर्चा की. घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम मामला पूरी तरह शांत हुआ. झांसी कलेक्टर सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर टैंकर को मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपेंगे. टैंकर पुलिस को सौंपने के बाद सागर मेडिकल कॉलेज और सागर संभाग के अन्य जिलों के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा. हालांकि एसीएस होम राजेश राजौरा ने घटना का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यूपी ने ऑक्सीजन टैंकर के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर फोन पर अपनी अनुमति दे दी है. यह टैंकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.