ETV Bharat / state

10 राज्यों में कर चुके हैं 100 से ज्यादा वारदात, अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश - आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है. एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने देश के 10 राज्यों में करीब 100 वारदातों को अंजाम दिया है.

अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:37 PM IST

भोपाल। प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है. एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने देश के 10 राज्यों में करीब 100 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनके पास से 28 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. आरोपियों के 21 बैंक खातों की जानकारी भी एसटीएफ को मिली है.

अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश

साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से बैंक के एटीएम में दाखिल होते थे. फिर खुद का या अपने दोस्त और रिश्तेदारों के एटीएम कार्ड से रुपए निकालते थे. जब रुपए कैश बॉक्स से बाहर आते थे तो उन्हें तब तक पकड़ कर रखा जाता था जब तक एटीएम मशीन ट्रांजक्शन कैंसिल ना दिखा दे. जैसे ही कैश बाहर आता था यह गिरोह पावर सप्लाई बंद कर देते थे जिससे बैंक में ट्रांजक्शन कैंसिल शो करता था. इसके बाद यह गिरोह पैसों के लिए बैंक से संपर्क कर क्लेम करते थे और उतना ही पैसा बैंक से भी लेते थे और वारदात के दौरान एटीएम से भी निकाल लेते थे.
अधिकारियों के मुताबिक यह गिरोह महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में इसी तरह की ठगी कर चुके हैं. इनके पास से बरामद एटीएम कार्ड या तो इन्हीं के नाम पर है या फिर किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम पर, फिलहाल एसटीएफ इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
मध्य प्रदेश साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सभी बैंकों को पत्र लिखा जा रहा है. साथ ही बैंकों से यह भी कहा जा रहा है कि जितने भी क्लेम के केस आते हैं उनको वेरीफाई किया जाए.

भोपाल। प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है. एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने देश के 10 राज्यों में करीब 100 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनके पास से 28 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. आरोपियों के 21 बैंक खातों की जानकारी भी एसटीएफ को मिली है.

अंतर्रराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश

साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से बैंक के एटीएम में दाखिल होते थे. फिर खुद का या अपने दोस्त और रिश्तेदारों के एटीएम कार्ड से रुपए निकालते थे. जब रुपए कैश बॉक्स से बाहर आते थे तो उन्हें तब तक पकड़ कर रखा जाता था जब तक एटीएम मशीन ट्रांजक्शन कैंसिल ना दिखा दे. जैसे ही कैश बाहर आता था यह गिरोह पावर सप्लाई बंद कर देते थे जिससे बैंक में ट्रांजक्शन कैंसिल शो करता था. इसके बाद यह गिरोह पैसों के लिए बैंक से संपर्क कर क्लेम करते थे और उतना ही पैसा बैंक से भी लेते थे और वारदात के दौरान एटीएम से भी निकाल लेते थे.
अधिकारियों के मुताबिक यह गिरोह महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में इसी तरह की ठगी कर चुके हैं. इनके पास से बरामद एटीएम कार्ड या तो इन्हीं के नाम पर है या फिर किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम पर, फिलहाल एसटीएफ इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
मध्य प्रदेश साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सभी बैंकों को पत्र लिखा जा रहा है. साथ ही बैंकों से यह भी कहा जा रहा है कि जितने भी क्लेम के केस आते हैं उनको वेरीफाई किया जाए.

Intro:भोपाल- मध्य प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने अब तक 50 से 60 लाख रुपए की ठगी की है एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा के रहने वाले हैं इस गिरोह ने देश के 10 राज्यों में करीब 100 वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस ने इनके पास से 28 एटीएम कार्ड जप्त किया है साथ ही इनके 21 बैंक खाता की जानकारी भी एसटीएफ को मिली है।


Body:दरअसल यह गिरोह बड़े ही शातिर आना तरीके से बैंक के एटीएम में दाखिल होते थे फिर खुद का या अपने दोस्त और रिश्तेदारों के एटीएम कार्ड से रुपए निकालते थे जब रुपए कैश बॉक्स से बाहर आते थे तो उन्हें तब तक पकड़ कर रखा जाता था जब तक एटीएम मशीन ट्रांजैक्शन कैंसिल ना दिखा दे या फिर जैसे ही कैश बाहर आता था यह गिरोह पावर सप्लाई बंद कर देते थे जिससे बैंक में ट्रांजैक्शन कैंसिल शो करता था इसके बाद यह गिरोह पैसों के लिए बैंक से संपर्क कर क्लेम करते थे और उतना ही पैसा बैंक से भी लेते थे और वारदात के दौरान एटीएम से भी निकाल लेते थे।

अधिकारियों के मुताबिक यह गिरोह महाराष्ट्र बिहार हरियाणा दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में इसी तरह की ठगी कर चुके हैं इनके पास से बरामद एटीएम कार्ड या तो इन्हीं के नाम पर है या फिर किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम पर फिलहाल एसटीएफ इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कार्ड धारकों की भी भूमिका की पड़ताल की जाएगी अगर पड़ताल में यह सामने आता है कि कार्ड धारकभी इन वारदातों में शामिल है तो फुल के खिलाफ भी कार्रवाई कर उन्हें आरोपी बनाया जाएगा।


Conclusion:मध्य प्रदेश साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सभी बैंकों को पत्र लिखा जा रहा है साथ ही बैंकों से यह भी कहा जा रहा है कि जितने भी क्लेम के केस आते हैं उनको वेरीफाई किया जाए फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है एसटीएस को आशंका है कि पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

बाइट- पुरुषोत्तम शर्मा, डीजी, साइबर सेल, मध्यप्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.