ETV Bharat / state

अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा कांग्रेस में शामिल, दिग्विजय ने दिलाई सदस्यता - बीजेपी नेता दीपक शर्मा कांग्रेस में शामिल

भाजपा समर्थित अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

State President of Atal Foundation Deepak Sharma joins Congress
बीजेपी नेता दीपक शर्मा कांग्रेस में शामिल
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:41 PM IST

भोपाल। उपचुनाव के इस दौर में पार्टियों में आवाजाही का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में सेंध लगाई है. भाजपा समर्थित संगठन अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी के प्रयास से दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में दीपक शर्मा के साथ कई सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.

बीजेपी नेता दीपक शर्मा कांग्रेस में शामिल

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में किया गया, जहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में सीहोर जिले के श्यामपुर के भाजपा समर्थित संगठन अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दीपक शर्मा के साथ उनके कई साथियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता ग्रहण की औपचारिकता में सभी लोगों को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर और सदस्यता पर्ची कटवा कर सदस्यता ग्रहण कराई गई.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि दीपक शर्मा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई से काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी के समर्थन के लिए अटल फाउंडेशन का गठन किया था और पूरे प्रदेश में इनके सक्रिय सदस्य हैं. लेकिन दीपक शर्मा का मानना है कि अटल बिहारी वाजपेई की जो विचारधारा थी और जो उन्होंने काम किए थे, उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी फेर दिया है, जिस पर उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा में आस्था जताई है, इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

भोपाल। उपचुनाव के इस दौर में पार्टियों में आवाजाही का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में सेंध लगाई है. भाजपा समर्थित संगठन अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी के प्रयास से दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में दीपक शर्मा के साथ कई सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.

बीजेपी नेता दीपक शर्मा कांग्रेस में शामिल

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में किया गया, जहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में सीहोर जिले के श्यामपुर के भाजपा समर्थित संगठन अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दीपक शर्मा के साथ उनके कई साथियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता ग्रहण की औपचारिकता में सभी लोगों को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर और सदस्यता पर्ची कटवा कर सदस्यता ग्रहण कराई गई.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि दीपक शर्मा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई से काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी के समर्थन के लिए अटल फाउंडेशन का गठन किया था और पूरे प्रदेश में इनके सक्रिय सदस्य हैं. लेकिन दीपक शर्मा का मानना है कि अटल बिहारी वाजपेई की जो विचारधारा थी और जो उन्होंने काम किए थे, उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी फेर दिया है, जिस पर उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा में आस्था जताई है, इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.