भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते इसका सीधा असर देश की तमाम गतिविधियों पर पड़ा है. वहीं सबसे ज्यादा इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसके चलते कई कक्षाओं की परीक्षाएं भी रद्द करना पड़ी हैं. कई अलग-अलग क्लास के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन भी दे दिया गया है. कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मेडिकल छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग उठाई है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि, कोरोना महामारी से पूरा देश और प्रदेश स्थिर सा हो गया है. लोग बेरोजगार हो गए हैं, छात्रों की परीक्षा ना होने से वह मानसिक तनाव झेल रहे हैं. उन्होंने कहा, जब तक इस संक्रमण की वैक्सीन नहीं आ जाती सभी लोग सिर्फ पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग के लोगों पर निर्भर हैं, और सभी मेडिकल छात्र इस कोरोना की जंग में कहीं ना कहीं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ऐसे में छात्र तनाव में ना आएं इसलिए प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे रही है. लेकिन मेडिकल के छात्रों को इससे वंचित कर रखा है, जिसमें मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत MBBS, BAMS, BHMS, BDS, BUMS, BPT, BMLT, NURSING, VETENARY, आदि कोर्स शामिल हैं. ऐसे समय पर मेडिकल छात्रों को भी प्रमोशन देना जरूरी है. क्योंकि वह इस कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.
स्वास्थ्य संस्थाएं पहले ही इस जुलाई महीने में कोरोना बीमारी का भीषण रूप देखे जाने के बारे में आगाह कर चुकी हैं. ऐसे में मेडिकल छात्रों का समाज और चिकित्सा के प्रति दायित्व और बढ़ जाता है. उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के छात्रों से ज्यादा मेडिकल छात्रों को कोरोना से खतरा है. ऐसे में सरकार छात्रों के प्रति भेदभाव कर रही है जो सही नहीं है. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार मेडिकल छात्रों को उनके पिछले सेमेस्टर के एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन देकर छात्रों के बीच का भेदभाव खत्म करें.