ETV Bharat / state

MP सूचना आयुक्त का RTI पर अहम कदम, GRD डेस्क की हुई शुरूआत

आरटीआई के लंबित प्रकरणों और जानकारी के लिए मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग ने जीआरडी डेस्क की शुरुआत की है.

GRD Desk Launches
GRD डेस्क की शुरूआत
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:36 PM IST

भोपाल। मप्र में राज्य सूचना आयोग ने जीआरडी डेस्क की शुरुआत सोमवार से कर दी है. इस डेस्क के शुरु होने से आरटीआई से संबंधित जानकारी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.

GRD डेस्क की हुई शुरूआत

आरटीआई के लंबित प्रकरणों और जानकारी के लिए आयोग का यह अहम कदम माना जा रहा है. वर्किंग आवर में 24 घंटे के अंदर डेस्क समस्या का निदान करेगा. साथ ही लंबित प्रकरणों की जानकारी भी इसी डेस्क से अपना प्रकरण नंबर देकर ली जा सकेगी.

राज्य सूचना आयोग के आयुक्त राहुल सिंह का कहना है कि आज से जीआरडी डेस्क की शुरुआत की गई है.देशभर में पहली बार ऐसी व्यवस्था सूचना आयोग में संचालित की जा रही है. जीआरडी डेस्क का नंबर है 9425014008. इस नंबर पर देशभर में कहीं से भी कोई व्यक्ति आरटीआई से संबंधित कोई भी जानकारी मांग सकते हैं. इसका उद्देश्य केवल आरटीआई के प्रति जागरुकता और आरटीआई लगाने के बाद परेशान आवेदकों की समस्याओं के निदान करना है.

सूचना आयुक्त ने बताया की यह डेस्क आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई है.जो अपने आप मे एक अलग नवाचार है. जिसमें अलग से कोई खर्च नहीं किया गया है.

भोपाल। मप्र में राज्य सूचना आयोग ने जीआरडी डेस्क की शुरुआत सोमवार से कर दी है. इस डेस्क के शुरु होने से आरटीआई से संबंधित जानकारी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.

GRD डेस्क की हुई शुरूआत

आरटीआई के लंबित प्रकरणों और जानकारी के लिए आयोग का यह अहम कदम माना जा रहा है. वर्किंग आवर में 24 घंटे के अंदर डेस्क समस्या का निदान करेगा. साथ ही लंबित प्रकरणों की जानकारी भी इसी डेस्क से अपना प्रकरण नंबर देकर ली जा सकेगी.

राज्य सूचना आयोग के आयुक्त राहुल सिंह का कहना है कि आज से जीआरडी डेस्क की शुरुआत की गई है.देशभर में पहली बार ऐसी व्यवस्था सूचना आयोग में संचालित की जा रही है. जीआरडी डेस्क का नंबर है 9425014008. इस नंबर पर देशभर में कहीं से भी कोई व्यक्ति आरटीआई से संबंधित कोई भी जानकारी मांग सकते हैं. इसका उद्देश्य केवल आरटीआई के प्रति जागरुकता और आरटीआई लगाने के बाद परेशान आवेदकों की समस्याओं के निदान करना है.

सूचना आयुक्त ने बताया की यह डेस्क आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई है.जो अपने आप मे एक अलग नवाचार है. जिसमें अलग से कोई खर्च नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.