भोपाल। मप्र में राज्य सूचना आयोग ने जीआरडी डेस्क की शुरुआत सोमवार से कर दी है. इस डेस्क के शुरु होने से आरटीआई से संबंधित जानकारी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.
आरटीआई के लंबित प्रकरणों और जानकारी के लिए आयोग का यह अहम कदम माना जा रहा है. वर्किंग आवर में 24 घंटे के अंदर डेस्क समस्या का निदान करेगा. साथ ही लंबित प्रकरणों की जानकारी भी इसी डेस्क से अपना प्रकरण नंबर देकर ली जा सकेगी.
राज्य सूचना आयोग के आयुक्त राहुल सिंह का कहना है कि आज से जीआरडी डेस्क की शुरुआत की गई है.देशभर में पहली बार ऐसी व्यवस्था सूचना आयोग में संचालित की जा रही है. जीआरडी डेस्क का नंबर है 9425014008. इस नंबर पर देशभर में कहीं से भी कोई व्यक्ति आरटीआई से संबंधित कोई भी जानकारी मांग सकते हैं. इसका उद्देश्य केवल आरटीआई के प्रति जागरुकता और आरटीआई लगाने के बाद परेशान आवेदकों की समस्याओं के निदान करना है.
सूचना आयुक्त ने बताया की यह डेस्क आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई है.जो अपने आप मे एक अलग नवाचार है. जिसमें अलग से कोई खर्च नहीं किया गया है.