भोपाल। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले विभिन्न विभागों में लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही है. राज्य शासन ने अब डेढ़ दर्जन एसपीएस स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. शहडोल, छिंदवाड़ा, सागर, बड़वानी और दतिया के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को हटाकर दूसरे स्थान पर भेजा गया है.
- शहडोल में एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू को रेल एडिशनल एसपी बनाया गया है
- छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी शशांक गर्ग डिप्टी कमांडेंट 36 बटालियन बालाघाट
- राजेश्वरी महोबिया नारकोटिक्स एडिशनल एसपी नीमच को पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम रेडियो
- सुनील कुमार शिवहरे आई जी पीएचक्यू को एडिशनल एसपी मंदसौर भेजा
- संजय अग्रवाल आईजी पुलिस मुख्यालय को एडिशनल एसपी जबलपुर बनाया
- निमिषा पांडे को पुलिस मुख्यालय से पीटीएस पचमढ़ी पुलिस अधीक्षक बनाया
- मनोहर सिंह मंडलोई नारकोटिक्स मंदसौर पुलिस अधीक्षक को डिप्टी कमांडेंट 13 वी वाहिनी ग्वालियर भेजा
- आरडी प्रजापति एडिशनल एसपी दतिया को बड़वानी एडिशनल एसपी
- सुनीता रावत को बड़वानी एडिशनल एसपी से एडिशनल एसपी पीटीसी इंदौर भेजा
- प्रवीण कुमार भूरिया को एडिशनल एसपी सागर से एडिशनल एसपी शिवपुरी भेजा
- नवल सिंह सिसोदिया को डिप्टी कमांडेंट 9वी बटालियन से एडिशनल एसपी आगर मालवा बनाया गया
- विजय डावर को आईजी मुख्यालय से एडिशनल एसपी मऊगंज रीवा भेजा गया
- सुरेंद्र कुमार जैन को एडिशनल एसपी मऊगंज रीवा से एडिशनल एसपी सतना भेजा गया
- सुरेंद्र सिंह गौर को आईजी पुलिस मुख्यालय से एडिशनल एसपी अग्निशमन सेवाएं भोपाल भेजा गया
- प्रतिपाल सिंह महोबिया को एडिशनल एसपी जिला बालाघाट से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया
- शिव कुमार सिंह का पूर्व में किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया, वो एडिशनल एसपी दमोह बने रहेंगे
- संदेश जैन साइबर सेल एडिशनल एसपी भोपाल को रेडियो मुख्यालय पुलिस अधीक्षक बनाया गया
- राजेश दंडोतिया को इंदौर एसपी क्राइम से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया
- वहीं संजीव कुमार को एचपी छिंदवाड़ा बनाया गया है.