भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में देर रात अपनी सास का कत्ल करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था और भोपाल से भागने की तैयारी में था लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज जिला अदालत में पेश किया जाएगा.
राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला के दामाद ने देर रात निर्मम हत्या कर दी थी. दामाद और सास तीन चार साल से लगातार लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, मृतका लगातार युवक पर अपने ही साथ रहने का प्रेशर बना रही थी, जिसको लेकर उनमें आए दिन झगड़े होते रहते थे.
आरोपी ने मृतका की लड़की से निकाह किया था, लेकिन पत्नी को इन दोनों के नाजायज संबंधों के बारे में जानकारी हो गई थी यही वजह रही कि शादी के एक महीने बाद ही इन दोनों के बीच तलाक हो गया. बताया जा रहा है कि मृतका पर साल 2018 में देह व्यापार के तहत मामला दर्ज हुआ था.
सीएसपी सतीश समाधिया ने बताया कि कल देर रात आरोपी ने अपने साथ रहने वाली सास की हत्या कर दी थी. कत्ल के दौरान आरोपी के द्वारा महिला का गला चाकू से काटा गया था, खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे देर शाम राजधानी के रंग महल टॉकीज के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.