भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले को लेकर एसआईटी लगातार जांच में जुटी है. आरोपियों के लॉकरों खंगाले जा रहे हैं. एसआईटी ने एक आरोपी के लॉकर से साढ़े तेरह लाख रुपए बरामद किए हैं, जबकि दूसरी महिला आरोपी का खाता खाली मिला है. एसआईटी की टीम ने इंद्रपुरी के एचडीएफसी बैंक में आरोपी महिला के लॉकर की पड़ताल की. जहां से बरामद हुए पैसों क एसआईटी की टीम ने जब्त कर लिया है.
एसआईटी की टीम ने इंद्रपुरी ने एचएडीएफसी बैंक में चार घंटे जांच की है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी पुलिस की हिरासत के दो दिन पहले ही एचडीएफसी बैंक पहुंची थी और लॉकर खाली कर लिया था. जिसके बाद पैसे को आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर कर दिया था. टीम आईसीआईसीआई बैंक में भी पड़ताल कर सकती है.