भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में महज 24 घंटे के अंदर ही एसआईटी चीफ को बदल दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमे एसआईटी चीफ आईजी सीआईडी डी.श्रीनिवास वर्मा को हटाकर एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बना दिया गया है. इसके अलावा एसआईटी में इंदौर एसपी रुचिवर्धन मिश्र को भी शामिल किया गया है.
एसआईटी में शामिल हैं ये अधिकारी-
संजीव शमी- एसआईटी चीफ
रुचि वर्धन मिश्रा- एसएसपी इंदौर
विकास शहवाल- एसपी साइबर सेल
जितेंद्र सिंह- एसपी साइबर सेल इंदौर
अमरेंद्र सिंह- एएसपी क्राइम ब्रांच
नीता चौबे- निरीक्षक सीआईडी
मनोज शर्मा- निरीक्षक, सीआईडी
शशिकांत चौरसिया- टीआई, पलासिया थाना, इंदौर