ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: 24 घंटे में बदले गए SIT चीफ, श्रीनिवास वर्मा की जगह संजीव शमी को मिली कमान - mp news

हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं अभी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुए 24 घंटे ही हुए थे, कि एसाईटी चीफ डी. श्रीनिवास वर्मा को हटाकर एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बना दिया गया है.

हनी ट्रैप मामले में 24 घंटे के अंदर बदल गये एसआईटी चीफ
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में महज 24 घंटे के अंदर ही एसआईटी चीफ को बदल दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमे एसआईटी चीफ आईजी सीआईडी डी.श्रीनिवास वर्मा को हटाकर एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बना दिया गया है. इसके अलावा एसआईटी में इंदौर एसपी रुचिवर्धन मिश्र को भी शामिल किया गया है.

हनी ट्रैप मामले में 24 घंटे के अंदर बदल गये एसआईटी चीफ
नए आदेश में एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है. इसके अलावा इंदौर एसपी रुचि वर्धन मिश्र को भी एसआईटी में शामिल किया गया है. इससे पहले आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास वर्मा को एसआईटी चीफ बनाया गया था. बताया जा रहा है कि आईजी डी श्रीनिवास ने खुद ही एसआईटी चीफ बनने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस पर भी खासा दबाव है और कहीं ना कहीं कई आईपीएस अधिकारियों के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इसी कारण डी श्रीनिवास वर्मा को हटाकर संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है.

एसआईटी में शामिल हैं ये अधिकारी-
संजीव शमी- एसआईटी चीफ
रुचि वर्धन मिश्रा- एसएसपी इंदौर
विकास शहवाल- एसपी साइबर सेल
जितेंद्र सिंह- एसपी साइबर सेल इंदौर
अमरेंद्र सिंह- एएसपी क्राइम ब्रांच
नीता चौबे- निरीक्षक सीआईडी
मनोज शर्मा- निरीक्षक, सीआईडी
शशिकांत चौरसिया- टीआई, पलासिया थाना, इंदौर

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में महज 24 घंटे के अंदर ही एसआईटी चीफ को बदल दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमे एसआईटी चीफ आईजी सीआईडी डी.श्रीनिवास वर्मा को हटाकर एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बना दिया गया है. इसके अलावा एसआईटी में इंदौर एसपी रुचिवर्धन मिश्र को भी शामिल किया गया है.

हनी ट्रैप मामले में 24 घंटे के अंदर बदल गये एसआईटी चीफ
नए आदेश में एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है. इसके अलावा इंदौर एसपी रुचि वर्धन मिश्र को भी एसआईटी में शामिल किया गया है. इससे पहले आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास वर्मा को एसआईटी चीफ बनाया गया था. बताया जा रहा है कि आईजी डी श्रीनिवास ने खुद ही एसआईटी चीफ बनने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस पर भी खासा दबाव है और कहीं ना कहीं कई आईपीएस अधिकारियों के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इसी कारण डी श्रीनिवास वर्मा को हटाकर संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है.

एसआईटी में शामिल हैं ये अधिकारी-
संजीव शमी- एसआईटी चीफ
रुचि वर्धन मिश्रा- एसएसपी इंदौर
विकास शहवाल- एसपी साइबर सेल
जितेंद्र सिंह- एसपी साइबर सेल इंदौर
अमरेंद्र सिंह- एएसपी क्राइम ब्रांच
नीता चौबे- निरीक्षक सीआईडी
मनोज शर्मा- निरीक्षक, सीआईडी
शशिकांत चौरसिया- टीआई, पलासिया थाना, इंदौर

Intro:भोपाल- मध्य्प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में 24 घंटे के भीतर ही एसआईटी चीफ को बदल दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमे एसआईटी चीफ आईजी सीआईडी डी. श्रीनिवास वर्मा को हटाकर एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बना दिया गया है। इसके अलावा एसआईटी में इंदौर एसपी रुचिवर्धन मिश्र को भी शामिल किया गया है।


Body:हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में पुलिस मुख्यालय ने महज 24 घंटों के भीतर ही एसआईटी चीफ को बदल दिया है। नए आदेश में एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है इसके अलावा इंदौर एसपी रुचि वर्धन मिश्र को भी एसआईटी में शामिल किया गया है। इससे पहले आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास वर्मा को एसआईटी चीफ बनाया गया था। बताया जा रहा है कि आईजी डी श्रीनिवास ने खुद ही एसआईटी चीफ बनने से इनकार किया है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस पर भी खासा दबाव है और कहीं ना कहीं कई आईपीएस अधिकारियों के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है माना जा रहा है कि इसी कारण डी श्रीनिवास वर्मा को हटाकर संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है।


Conclusion:एसआईटी में शामिल हैं ये अधिकारी-

संजीव शमी- एसआईटी चीफ।
रुचि वर्धन मिश्रा- एसएसपी इंदौर।
विकास शहवाल- एसपी साइबर सेल।
जितेंद्र सिंह- एसपी साइबर सेल इंदौर।
अमरेंद्र सिंह- एएसपी क्राइम ब्रांच।
नीता चौबे- निरीक्षक सीआईडी।
मनोज शर्मा- निरीक्षक, सीआईडी।
शशिकांत चौरसिया- टीआई, पलासिया थाना, इंदौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.