भोपाल। नगर निगम के स्वच्छता अभियान के गाने को अपनी आवाज देने वाले गायक शान राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर शान ने कहा कि उन्हें क्यों नहीं जाना चाहिए सबकी अपनी व्यक्तिगत राय होती है.
गायक शान ने कहा कि आप हमें जनरलाइज कर लेते हैं. अगर मैं कुछ कह रहा हूं, तो आप सोचते है कि मैं एक बिरादरी का हूं और उसका समर्थन करता हूं. वो कहते है कि मेरी अपनी सोच है, अगर मेरी किसी विषय या मुद्दे को लेकर जिज्ञासा है, सोच है, तो उसके बारे में जानकारी हासिल करूंगा, पर लोग पहले से ही तय कर लेते है कि वो किसी मुद्दे का विरोध करेंगे या फिर समर्थन.
उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट करने के बजाय सही लोगों के साथ सही तरीके से डिबेट करना चाहिए. दीपिका पादुकोण की नई फिल्म 'छपाक' उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छे विषय पर बनी है.
शान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर अपनी बात भी ट्विटर के जरिए जाहिर भी करते हैं.