भोपाल। मध्यप्रदेश में लागू 'शिक्षक साथी' परियोजना पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि इस योजना से स्कूली पढ़ाई में सुधार आएगा, साथ ही बच्चे इंट्रेस्ट के साथ पढ़ाई करेंगे. यदि सफलता मिली तो प्रदेश भर में इसे लागू किया जाएगा. वहीं शिक्षक तबादला की नई नीति पर मंत्री ने कहा शिक्षकों की समस्याओं और कमी को देखते हुए प्रभारी मंत्रियों को ट्रांसफर का अधिकार सौंपा गया है.
मोबाइल ऐप 'शिक्षक साथी' के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. मंत्री ने बताया कि ये ऐप दक्षिण कोरिया की हाई टेक एजेंसी से लिया गया है. शुरुआती दौर में इसे प्रदेश के 12 स्कूलों में लागू किया गया है. यदि सफलता मिली तो प्रदेश भर में इसे लागू किया जाएगा. बाल दिवस पर रायसेन के 7 स्कूलों से इस परियोजना की शुरुआत की गई, वहीं राजधानी के 6 स्कूलों में इसे लागू किया गया है.
'शिक्षक साथी' ऐप के माध्यम से बच्चे बीसी पैटर्न पर पढ़ाई कर सकेंगे, साथ ही साथ बच्चों का मूल्यांकन भी तुरंत किया जाएगा. वहीं शिक्षकों की तबादला नीति पर मंत्री ने कहा कि 15 से 23 नवंबर तक शिक्षकों के तबादले होंगे. शिक्षकों की समस्याएं समय पर दूर हों, इसीलिए ये नीति लाई गई है.