भोपाल। मध्यप्रदेश में फिल्म छपाक को टैक्स फ्री किए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने दीपिका पादुकोण पर दिए नेता प्रतिपक्ष गोापाल भार्गव के बयान की निंदा की है.
शोभा ओझा ने गोपाल भार्गव के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि, 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘छपाक’ को मध्यप्रदेश में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की है. सीएम कमलनाथ ने कहा है कि यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी है, जो ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.
मीडिया प्रभारी ने कहा कि ऐसिड अटैक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म को टैक्स-फ्री कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां प्रदेश और देश की करोड़ों महिलाओं और नागरिकों का दिल जीता है. वहीं गोपाल भार्गव ने देश को गौरवान्वित करने वाले महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की सुयोग्य बेटी दीपिका पादुकोण को "नाचने वाली"करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष की इस टिप्पणी से महिलाओं के प्रति उनकी और बीजेपी की वास्तविक सोच और घृणित मानसिकता को उजागर करता है.