ETV Bharat / state

शिवराज का कमलनाथ और दिग्विजय पर बड़ा कटाक्ष, बोले- "कांग्रेस के जय-वीरू में लूट के माल के लिए झगड़ा"

Shivraj Singh swiped Digvijay and Kamal Nath: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब राजनीतिक दलों में कटाक्ष का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "ये शोले फिल्म के जय और वीरू की जोड़ी है जो लूट के माल के लिए आपस में झगड़ रहे हैं."

Collage File Photo
फाइल फोटो
author img

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:14 PM IST

भोपाल(PTI)। मध्य प्रदेश में सियासी तौर पर वार-पलटवार का खेल चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताए जाने पर तंज कसा है और कहा कि यह जय-वीरू की जोड़ी लूट के माल के लिए झगड़ रही है.

सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय को जय और वीरू की जोड़ी कहा था: दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को शोले की जय और वीरू की जोड़ी करार दिया था. इसके बाद कांग्रेस के भीतर दोनों नेताओं में अनबन और झगड़े की खबरें आ रही हैं. दोनों नेताओं के साथ सुरजेवाला को दिल्ली तलब किया गया है. इसी पर शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है.

आपस में झगड़ रहे हैं कांग्रेस के जय और वीरू : मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि "ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया. अब वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है तो दिल्ली क्यों बुला रही है. कांग्रेस के जय और वीरू झगड़ रहे हैं आपस में और ये लड़ रहे हैं लूट के माल के लिए, जय और वीरू तो लूटते ही थे, इनका झगड़ा है लूट के माल के लिए. पहले भी 2003 तक मिस्टर बंटाधार ने पूरे प्रदेश को लूटा और बर्बाद कर दिया, सवा साल में कमलनाथ ने भी लूट का अड्डा बना दिया था."

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब आगे कौन लूटे और कितना लूटे और उसमें कितनी हिस्सेदारी हो, झगड़ा इनका केवल इस बात का है, अब दिल्ली भी पता नहीं इन पर किस मुद्दों पर चर्चा कर रही है. क्या दिल्ली भी इसमें शामिल है."

"कमलनाथ को मैं सेठ न कहूं तो क्या कहूं" : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज कमलनाथ को सेठ कहा था. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "कल मैंने उन्हें सेठ कहा तो वो आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. मैं सेठ हूं क्या, मैं उद्योगपति हूं क्या? तो, कमलनाथ को मैं सेठ न कहूं तो क्या कहूं, मजदूर कहूं, फसल काटने वाला कहूं, गिट्टी-मिट्टी उठाने वाला कहूं, वो स्वयं कहते हैं मैं निजी प्लेन में घूमता हूं. अब निजी प्लेन किसान के पास नहीं होता है, मजदूर के पास नहीं होता, गरीब के पास नहीं होता है. उनका एक पांव देश में रहता है, एक पांव विदेश में रहता है. सेठ को सेठ न कहें तो क्या कहें. सेठ को सेठ कहने में आपत्ति क्या है."

भोपाल(PTI)। मध्य प्रदेश में सियासी तौर पर वार-पलटवार का खेल चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताए जाने पर तंज कसा है और कहा कि यह जय-वीरू की जोड़ी लूट के माल के लिए झगड़ रही है.

सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय को जय और वीरू की जोड़ी कहा था: दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को शोले की जय और वीरू की जोड़ी करार दिया था. इसके बाद कांग्रेस के भीतर दोनों नेताओं में अनबन और झगड़े की खबरें आ रही हैं. दोनों नेताओं के साथ सुरजेवाला को दिल्ली तलब किया गया है. इसी पर शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है.

आपस में झगड़ रहे हैं कांग्रेस के जय और वीरू : मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि "ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया. अब वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है तो दिल्ली क्यों बुला रही है. कांग्रेस के जय और वीरू झगड़ रहे हैं आपस में और ये लड़ रहे हैं लूट के माल के लिए, जय और वीरू तो लूटते ही थे, इनका झगड़ा है लूट के माल के लिए. पहले भी 2003 तक मिस्टर बंटाधार ने पूरे प्रदेश को लूटा और बर्बाद कर दिया, सवा साल में कमलनाथ ने भी लूट का अड्डा बना दिया था."

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब आगे कौन लूटे और कितना लूटे और उसमें कितनी हिस्सेदारी हो, झगड़ा इनका केवल इस बात का है, अब दिल्ली भी पता नहीं इन पर किस मुद्दों पर चर्चा कर रही है. क्या दिल्ली भी इसमें शामिल है."

"कमलनाथ को मैं सेठ न कहूं तो क्या कहूं" : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज कमलनाथ को सेठ कहा था. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "कल मैंने उन्हें सेठ कहा तो वो आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. मैं सेठ हूं क्या, मैं उद्योगपति हूं क्या? तो, कमलनाथ को मैं सेठ न कहूं तो क्या कहूं, मजदूर कहूं, फसल काटने वाला कहूं, गिट्टी-मिट्टी उठाने वाला कहूं, वो स्वयं कहते हैं मैं निजी प्लेन में घूमता हूं. अब निजी प्लेन किसान के पास नहीं होता है, मजदूर के पास नहीं होता, गरीब के पास नहीं होता है. उनका एक पांव देश में रहता है, एक पांव विदेश में रहता है. सेठ को सेठ न कहें तो क्या कहें. सेठ को सेठ कहने में आपत्ति क्या है."

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.