ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 'बही खाते' को शिवराज ने बताया शानदार, कहा- 'अंग्रेजों की एक और परंपरा हुई समाप्त' - #Central Government Budget

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर दिया है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बजट की जमकर तारीफ की है.

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बजट की जगह 'बही खाता' शब्द उपयोग किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. मोदी सरकार को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजों की बनाई एक और परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. बजट को अब बही खाता कहा जाएगा. बजट शब्द गुलाम मानसिकता का प्रतीक था.

मोदी सरकार के बजट की शिवराज सिंह ने की तारीफ

शिवराज सिंह ने बजट को सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का 'बही खाता' बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मजबूत नागरिक के निर्माण का बही खाता है. शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा कि आज जो बही खाता पेश किया गया है, वह वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण का बही खाता है. बजट में गांव, गरीब और किसान, माताएं-बहनें, मध्यमवर्ग, छोटे दुकानदार, नौजवान सब का ध्यान रखा गया है. यह बजट गरीबी हटाएगा, रोजगार के अवसरों को सृजित करेगा.

महिला वित्तमंत्री ने तोड़ी परंपरा
इस बार के आम बजट का नाम बदल गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार ब्रीफकेस की जगह लाल 'बही-खाते' के साथ दिखीं. उन्होंने अपने भाषण में आम बजट को 'देश का बहीखाता' बताया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बजट की जगह 'बही खाता' शब्द उपयोग किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. मोदी सरकार को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजों की बनाई एक और परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. बजट को अब बही खाता कहा जाएगा. बजट शब्द गुलाम मानसिकता का प्रतीक था.

मोदी सरकार के बजट की शिवराज सिंह ने की तारीफ

शिवराज सिंह ने बजट को सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का 'बही खाता' बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मजबूत नागरिक के निर्माण का बही खाता है. शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा कि आज जो बही खाता पेश किया गया है, वह वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण का बही खाता है. बजट में गांव, गरीब और किसान, माताएं-बहनें, मध्यमवर्ग, छोटे दुकानदार, नौजवान सब का ध्यान रखा गया है. यह बजट गरीबी हटाएगा, रोजगार के अवसरों को सृजित करेगा.

महिला वित्तमंत्री ने तोड़ी परंपरा
इस बार के आम बजट का नाम बदल गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार ब्रीफकेस की जगह लाल 'बही-खाते' के साथ दिखीं. उन्होंने अपने भाषण में आम बजट को 'देश का बहीखाता' बताया है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सबसे पहले बजट की जगह बहीखाता शब्द उपयोग किए जाने पर प्रधानमंत्री की सराहना की है। वहीं उन्होंने इस बजट को सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का बहीखाता बताते हुए कहा है कि यह समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मजबूत नागरिक के निर्माण का बहीखाता है। शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।


Body:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा है कि सबसे पहले मैं मोदी सरकार को इस बात की बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने अंग्रेजों की बनाई एक और परंपरा को समाप्त कर दिया है। बजट को अब बहीखाता कहा जाएगा, बजट शब्द गुलाम मानसिकता का प्रतीक था। इसलिए मैं भारत की पहली स्वतंत्र महिला वित्त मंत्री निर्मला जी को भी बधाई देता हूं। शिवराज सिंह ने कहा कि आज जो बहीखाता पेश किया गया है, वह वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण का बहीखाता है।एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मजबूत नागरिक के निर्माण का बहीखाता है। इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।गांव, गरीब और किसान, माताएं- बहने, मध्यमवर्ग, छोटे दुकानदार, नौजवान सब का ध्यान रखा गया है।यह गरीबी हटाएगा, रोजगार के अवसरों को सृजित करेगा। हमारी वित्त मंत्री ने जो 10 उद्देश्य प्रस्तुत किए हैं, उन दसों उद्देश्यों की पूर्ति के लिए देश और नागरिकों को मजबूत बनाएगा।


Conclusion:शिवराज सिंह ने कहा कि 2022 तक के प्रधानमंत्री ने जो संकल्प व्यक्त किए हैं कि हर गरीब को मकान, पीने का साफ पानी, किसान की आय दोगुनी, रोजगार के अवसर सृजित करने, घर-घर बिजली पहुंचाने का हमारा जो संकल्प है,यह उसकी पूर्ति का बहीखाता है। भाजपा ने चुनाव के पहले जो संकल्प पत्र पेश किया था, उस संकल्प पत्र में हमने जो बातें कही थी, उसको पूरा करने की दिशा में सार्थक और समग्र प्रयास है।यह वही खाता सबके साथ, सबका विकास और सब के विश्वास का बहीखाता है, जो समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.