भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग मुद्दों पर कमलनाथ सरकार का घेराव करने जा रहे है. अभी दो दिन पहले यूरिया संकट को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सागर में विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी थी. अब शिवराज सिंह कानून व्यवस्था और बलात्कार के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे है.
बलात्कार की वारदातों के खिलाफ सोमवार को राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर शिवराज सिंह रेप पीड़ित की मां के साथ इंसाफ की मांग करेंगे. शिवराज सिंह का कहना है कि 8 महीने पहले भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. लेकिन अभी तक पुलिस कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत तक दाखिल नहीं कर सकी है.
यही वजह है कि पिछले 8 महीने से पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर- दर भटक रहा है. शिवराज सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार मुझसे मिला और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. इसलिए मैंने फैसला किया है कि अब मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा. यही वजह है कि परिवार के साथ मध्यप्रदेश पुलिस और सरकार के खिलाफ धरना देकर न्याय की मांग करेंगे.