ETV Bharat / state

कोरोना काल में निशुल्क राशन बांट रही सरकार, इतने लोगों ने किया आवेदन

कोरोना काल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Mukhyamantri Annapurna Yojana) के तहत तीन माह का निशुल्क राशन दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र में 1100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन जमा किया है, लेकिन राशन मित्र पोर्टल बंद होने से पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो पा रही हैं.

Mukhyamantri Annapurna Yojana
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:05 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित होने के कारण मजदूर वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Mukhyamantri Annapurna Yojana) के तहत तीन माह का निशुल्क राशन दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र में 1100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन जमा किया है, लेकिन राशन मित्र पोर्टल बंद होने से पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो पा रही हैं. पर्चियां जारी करने के लिए खाद्य प्रभारी पोर्टल चालू होने का इंतजार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

पांच जून तक मिलेगा राशन
दरअसल, अस्थायी पात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों को पांच जून तक राशन मिल सकेगा. इसके लिए शासन ने 31 मई 2021 तक प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की तारीख बढ़ा दी है. हालांकि, अब कोई नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे. जिला खाद्य नियंत्रक ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण निशुल्क राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे, उन्हें अस्थायी पात्रता पर्ची के माध्यम से पांच माह का राशन वितरित किया जाना है. इन हितग्राहियों के आवेदन पोर्टल पर नहीं चढ़ाए जाने के कारण उन्हें निशुल्क राशन नहीं दिया जा सका था.


राशन किट पर फोटो को लेकर BJP का तंज, कहा- kamalnath को प्रचार की भूख, 40 साल बाद भी पहचान बनानी पड़ रही

सभी जरूरतमदों को मिल रहा है राशन
ऐसे आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अंतिम तिथि पांच जून तक बढ़ाई गई है. राजधानी के दीपड़ी उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने वाले बबलू ने बताया कि अभी वह सभी जरूरतमंदों को अनाज दे रहे हैं. जिले के अलावा बाहर के जो लोग कोरोना संक्रमण की वजह से यहां फंस गए हैं, उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. उनके पास नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के लोग भी आकर अनाज ले जा रहे हैं. नियम के अनुसार केवल राशन कार्ड धारी को अनाज दीया जा सकता है, लेकिन कोरोना के चलते जिन लोगों के घर में समस्याएं हैं. उन्हें भी अनाज दिया जा रहा है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित होने के कारण मजदूर वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Mukhyamantri Annapurna Yojana) के तहत तीन माह का निशुल्क राशन दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र में 1100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन जमा किया है, लेकिन राशन मित्र पोर्टल बंद होने से पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो पा रही हैं. पर्चियां जारी करने के लिए खाद्य प्रभारी पोर्टल चालू होने का इंतजार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

पांच जून तक मिलेगा राशन
दरअसल, अस्थायी पात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों को पांच जून तक राशन मिल सकेगा. इसके लिए शासन ने 31 मई 2021 तक प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की तारीख बढ़ा दी है. हालांकि, अब कोई नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे. जिला खाद्य नियंत्रक ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण निशुल्क राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे, उन्हें अस्थायी पात्रता पर्ची के माध्यम से पांच माह का राशन वितरित किया जाना है. इन हितग्राहियों के आवेदन पोर्टल पर नहीं चढ़ाए जाने के कारण उन्हें निशुल्क राशन नहीं दिया जा सका था.


राशन किट पर फोटो को लेकर BJP का तंज, कहा- kamalnath को प्रचार की भूख, 40 साल बाद भी पहचान बनानी पड़ रही

सभी जरूरतमदों को मिल रहा है राशन
ऐसे आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अंतिम तिथि पांच जून तक बढ़ाई गई है. राजधानी के दीपड़ी उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने वाले बबलू ने बताया कि अभी वह सभी जरूरतमंदों को अनाज दे रहे हैं. जिले के अलावा बाहर के जो लोग कोरोना संक्रमण की वजह से यहां फंस गए हैं, उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. उनके पास नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के लोग भी आकर अनाज ले जा रहे हैं. नियम के अनुसार केवल राशन कार्ड धारी को अनाज दीया जा सकता है, लेकिन कोरोना के चलते जिन लोगों के घर में समस्याएं हैं. उन्हें भी अनाज दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.