भोपाल। मध्य प्रदेश में जनवरी माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. इंवेस्टर समिट में देश के बड़े उद्योगपतियों के अलावा विदेश के उद्योगपतियों को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री गुरुवार को नई दिल्ली जा रहे हैं. सीएम यहां यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजरायल, साउथ कोरिया समेत कई देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे.
दो दिन दिल्ली में रहेंगे सीएम शिवराज : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 10 और 11 जनवरी 2023 को ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 होने जा रहा है. इंवेस्टर समिट में उद्योगपतियों को बुलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन दिल्ली में रहेंगे. सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को दिल्ली जाएंगे और विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे.
यूएस, यूके सहित कई देशों के राजदूतों से करेंगे मुलाकात: सीएम दिल्ली में यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजरायल, साउथ कोरिया सहित कई देशों के भारत स्थित राजदूतों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री इन्हें इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम राजदूतों से आग्रह करेंगे कि वे अपने अपने देशों के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुरोध करें. 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भाग लेने और प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. (Global Investor Summit 2023)