ETV Bharat / state

Shivraj Cabinet : युवाओं के लिए खुशखबरी .. पटवारी के 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 3:14 PM IST

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में पटवारी के पांच हजार से ज्यादा पद सृजित किए जाएंगे. अगले तीन साल में इन पदों पर भर्ती होगी. शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया. कैबिनेट की मीटिंग में और भी कई अहम फैसले हुए. (Shivraj Cabinet decision) (5 thousand Patwari will be recruit) (Good news for youth of MP)

Shivraj Cabinet decision
शिवराज कैबिनेट की मीटिंग

भोपाल। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए ये अच्छी खबर है. प्रदेश में पटवारी के 5 हजार 204 के नए पद बनाए जा रहे हैं. इन पदों पर अगले 3 सालों में भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. नगरीय निकायों में 988 नगर सर्वेक्षक यानी वरिष्ठ पटवारी के पद सृजित कराए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में आईटीआई के अतिथि शिक्षकों को अधिकतम 14 हजार रुपए मानदेय दिए जाने का भी निर्णय लिया गया.

50 हजार की जनसंख्या पर होगा एक पटवारी : प्रदेश में पटवारियों की कमी और इनकी बढ़ती भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने पटवारी के 5 हजार 204 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लोक सेवा गारंटी कानून के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए समय सीमा तय की गई है. इसमें पटवारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रति पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण करके सभी में एक नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाएगी. प्रदेश में अगले तीन सालों में इन पटवारियों की भर्ती की जाएगी. प्रदेश में अभी पटवारी के 19 हजार 20 पद स्वीकृत हैं, जबकि 22 हजार 808 पंचायतें हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं.

सीएम ने थाने के लोकार्पण के बाद विजिटर्स बुक में पुलिस के लिए लिखा सख्त संदेश ' अपराधियों के लिए वज्र से भी कठोर'

कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर : आईटीआई में अतिथि शिक्षकों को अब अधितकम 14 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा. अभी तक उन्हें 10 हजार रुपए मानदेय मिलता था. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. कन्या शिक्षा परिसर सीहोर का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सूर्या फाउंडेशन को दिया जाएगा. यदि प्रयोग सफल रहा तो सर्वोदय स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा. फाउंडेशन बच्चों की पढाई के तौर पर निर्धारित फीस लेगा. त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी दी गई. 89.13 करोड़ की इस परियोजना से 52 गांवों को लाभ मिलेगा. 612 करोड़ रुपए लागत की रिहन्द सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई. तैराक कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए इनाम स्वरूप दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया था. (Shivraj Cabinet decision) (5 thousand Patwari will be recruit) (Good news for youth of MP)

भोपाल। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए ये अच्छी खबर है. प्रदेश में पटवारी के 5 हजार 204 के नए पद बनाए जा रहे हैं. इन पदों पर अगले 3 सालों में भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. नगरीय निकायों में 988 नगर सर्वेक्षक यानी वरिष्ठ पटवारी के पद सृजित कराए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में आईटीआई के अतिथि शिक्षकों को अधिकतम 14 हजार रुपए मानदेय दिए जाने का भी निर्णय लिया गया.

50 हजार की जनसंख्या पर होगा एक पटवारी : प्रदेश में पटवारियों की कमी और इनकी बढ़ती भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने पटवारी के 5 हजार 204 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लोक सेवा गारंटी कानून के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए समय सीमा तय की गई है. इसमें पटवारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रति पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण करके सभी में एक नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाएगी. प्रदेश में अगले तीन सालों में इन पटवारियों की भर्ती की जाएगी. प्रदेश में अभी पटवारी के 19 हजार 20 पद स्वीकृत हैं, जबकि 22 हजार 808 पंचायतें हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं.

सीएम ने थाने के लोकार्पण के बाद विजिटर्स बुक में पुलिस के लिए लिखा सख्त संदेश ' अपराधियों के लिए वज्र से भी कठोर'

कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर : आईटीआई में अतिथि शिक्षकों को अब अधितकम 14 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा. अभी तक उन्हें 10 हजार रुपए मानदेय मिलता था. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. कन्या शिक्षा परिसर सीहोर का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सूर्या फाउंडेशन को दिया जाएगा. यदि प्रयोग सफल रहा तो सर्वोदय स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा. फाउंडेशन बच्चों की पढाई के तौर पर निर्धारित फीस लेगा. त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी दी गई. 89.13 करोड़ की इस परियोजना से 52 गांवों को लाभ मिलेगा. 612 करोड़ रुपए लागत की रिहन्द सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई. तैराक कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए इनाम स्वरूप दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया था. (Shivraj Cabinet decision) (5 thousand Patwari will be recruit) (Good news for youth of MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.