ETV Bharat / state

महज वोट बैंक हैं किसान, किसी सरकार के एजेंडे में नहीं अन्नदाताः शिवकुमार शर्मा - Question on debt waiver

किसान नेताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप भी कमलनाथ सरकार पर लगाया है.

शिवकुमार शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर लागए आरोप
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:53 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:51 PM IST

भोपाल। कर्जमाफी पर बीजेपी के बाद अब किसान नेताओं ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी अभी अधूरी है. किसानों पर दर्ज प्रकरण भी वापस नहीं लिए गए, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका वादा बहुत पहले कर दिया था. किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस सभी सरकारें किसानों को महज वोट बैंक समझती हैं.

शिवकुमार शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप

'राहुल गांधी का वादा हुआ हवा'
शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, यहां तक कि राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं होने की स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने तक का एलान किया था, लेकिन सरकार बने करीब 10 महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है और राहुल गांधी का वादा भी हवा हवाई साबित हो रहा है.

'सहकारी बैंकों पर दवाब बना रही सरकार'
किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर सरकार केवल लफ्फाजी कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ झूठ बोल रहे हैं. सरकार का खजाना खाली है. ऐसे में पूर्ण कर्ज माफी के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है. इसलिए सरकार सहकारी बैंकों पर दबाव बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए दो महीने के अंदर एक कमेटी भी बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसानों के लिए कोई कमेटी गठित नहीं की गई है.

'एजेंडे में कभी नहीं रहे किसान'
शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ये घोषणा भी की थी कि जिन किसानों पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं, वे प्रकरण भी वापस लिए जाएंगे. करीब सात हजार किसानों के खिलाफ 39 हजार प्रकरण दर्ज किए गए हैं, लेकिन आज तक एक भी केस वापस नहीं लिया गया. किसान कभी भी किसी भी सरकार के एजेंडे में नहीं रहे हैं, उन्हें महज वोट बैंक के लिए यूज किया गया.

भोपाल। कर्जमाफी पर बीजेपी के बाद अब किसान नेताओं ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी अभी अधूरी है. किसानों पर दर्ज प्रकरण भी वापस नहीं लिए गए, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका वादा बहुत पहले कर दिया था. किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस सभी सरकारें किसानों को महज वोट बैंक समझती हैं.

शिवकुमार शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप

'राहुल गांधी का वादा हुआ हवा'
शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, यहां तक कि राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं होने की स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने तक का एलान किया था, लेकिन सरकार बने करीब 10 महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है और राहुल गांधी का वादा भी हवा हवाई साबित हो रहा है.

'सहकारी बैंकों पर दवाब बना रही सरकार'
किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर सरकार केवल लफ्फाजी कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ झूठ बोल रहे हैं. सरकार का खजाना खाली है. ऐसे में पूर्ण कर्ज माफी के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है. इसलिए सरकार सहकारी बैंकों पर दबाव बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए दो महीने के अंदर एक कमेटी भी बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसानों के लिए कोई कमेटी गठित नहीं की गई है.

'एजेंडे में कभी नहीं रहे किसान'
शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ये घोषणा भी की थी कि जिन किसानों पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं, वे प्रकरण भी वापस लिए जाएंगे. करीब सात हजार किसानों के खिलाफ 39 हजार प्रकरण दर्ज किए गए हैं, लेकिन आज तक एक भी केस वापस नहीं लिया गया. किसान कभी भी किसी भी सरकार के एजेंडे में नहीं रहे हैं, उन्हें महज वोट बैंक के लिए यूज किया गया.

Intro:नोट- किसानों के फ़ाइल शॉर्ट्स लगाए।

भोपाल- किसानों की कर्ज माफी को लेकर लगातार बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेर रही है। तो वहीं अब किसान नेता भी सरकार की कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अब तक भी पूरी तरह कर्ज माफी नहीं हुई है। साथ ही किसानों पर दर्ज किए गए प्रकरण भी वापस नहीं लिए गए हैं। किसान नेता ने ये भी कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस सभी सरकारें किसानों को महज वोट बैंक समझते हैं।


Body:कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। यहां तक कि राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं होने की स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदलने तक का ऐलान किया था। लेकिन प्रदेश में सरकार बने करीब 10 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। इसके बावजूद किसानों का पूरी तरह कर्ज माफ नहीं किया गया है। अब तक केवल बीजेपी ही, सरकार पर कर्ज माफी नहीं होने को लेकर आरोप लगाती रही है। लेकिन अब खुद किसान नेता भी कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी को लेकर खुलकर मैदान में आ गए हैं। किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने कांगरे सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर सरकार केवल लफ्फाजी कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ झूठ बोल रहे हैं। सरकार का खजाना खाली है। ऐसे में पूर्ण कर्ज माफी के लिए 35 हजार करोड़ की आवश्यकता है। इसलिए सरकार, सहकारी बैंकों पर दबाव बना रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए दो महीने के भीतर एक कमेटी भी बनाने का वादा किया था। लेकिन अब तक किसानों के लिए कोई कमेटी गठित नहीं की गई है।


Conclusion:वही शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह घोषणा भी की थी कि जिन किसानों पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं वह प्रकरण भी वापस लिए जाएंगे उन्होंने बताया कि करीब सात हजार किसानों के खिलाफ 39 हज़ार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। लेकिन आज तक एक भी केस वापस नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं शिवकुमार शर्मा ने कहा कि चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस यह सरकारें किसानों को केवल वोट बैंक के तौर पर ही इस्तेमाल करती हैं। किसानों को लेकर कई घोषणाएं की जाती है। लेकिन इन घोषणाओं को लागू नहीं किया जाता है। कभी भी किसी भी सरकार के एजेंडे में किसान नहीं रहे हैं।

बाइट- शिवकुमार शर्मा कक्काजी, अध्यक्ष, मध्य्प्रदेश किसान यूनियन।
Last Updated : Nov 11, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.