भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से ही सैनिकों के शौर्य को समर्पित शौर्य स्मारक को बंद कर दिया गया था, इस दौरान प्रदेश सरकार के द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के तहत इसे एक बार फिर से आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. आम दिनों में रविवार को शौर्य स्मारक बंद रहता था, लेकिन अब यह हर रविवार को खुला रहेगा. इसकी शुरुआत 13 सितंबर से हो गई है. लॉकडाउन के बाद शौर्य स्मारक के खुलने पर रविवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली.
देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की स्मृति में राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक अब हर रविवार को पर्यटकों के लिये खुला रहेगा. पहले रविवार को लगभग 350 लोगों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया. लोगों में 15 अगस्त को उद्घाटित 37 फीट ऊंची भारत माता की कांस्य प्रतिमा को देखने का काफी उत्साह था. शौर्य स्मारक को हाल ही में कोरोना के चलते 174 दिन बाद पर्यटकों के लिये खोला गया है. अमूमन एक हजार पर्यटकों से भरा रहने वाला यह स्मारक 100 पर्यटकों के आसपास सिमट आया था.
गाइडलाइन फॉलो करना जरुरी
शौर्य स्मारक में अब साप्ताहिक अवकाश बुधवार को रहेगा. पर्यटकों को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही प्रवेश दिया जा रहा है. मास्क, सेनिटाइजर की अनिवार्यता के साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परिसर और शौर्य वीथी में निर्धारित दूरी पर पद-चिन्हांकन किया गया है. फिलहाल प्रवेश के लिये वल्लभ भवन से आने वाले मार्ग पर स्थित गेट क्रमांक-1 से ही प्रवेश दिया जा रहा है. चयन भवन के सामने स्थित गेट क्रमांक-2 से प्रवेश प्रतिबंधित है. कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों, मास्क, फेस-कवर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर अधिकतम 500 रुपये का स्पॉट फाइन लगेगा. इसी तरह परिसर में थूकने वाले व्यक्तियों पर भी अधिकतम एक हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाने के आदेश हैं.