ETV Bharat / state

Live Update: जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन - कोरोना संक्रमित थे श्यामदेवाचार्य महाराज

Corona
लाइव अपडेट
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 9:11 PM IST

21:09 April 16

जबलपुर में जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन

  • जबलपुर में जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन
  • कोरोना से संक्रमित हुए थे श्यामदेवाचार्य महाराज
  • निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन  
  • नरसिंह मंदिर गीताधाम के प्रमुख थे श्यामदेवाचार्य महाराज
  • हरिद्वार कुंभ से लौटे थे महाराज

19:31 April 16

सिंगरौली जिले में आज रात 8 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू

  • सिंगरौली जिले में आज रात 8 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू

17:07 April 16

कटनी में 17 से 23 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

  • कटनी: पूरे जिले में 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू रहेगा प्रभावशील
  • कलेक्टर ने किया आदेश जारी

16:29 April 16

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया

  • स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary ने शुक्रवार को भोपाल के जय प्रकाश नारायण ज़िला चिकित्सालय के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है। #vaccination pic.twitter.com/vbjvDSi0yQ

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:49 April 16

नशे में टल्ली निगमकर्मी, पीपीई किट में ही रोड पर बेसुध पड़ा रहा

उज्जैन में कोरोना महामारी चरम पर है, रोजाना बढ़ते संक्रमित मरीज और अस्पतालों में फुल होते बेड ये बताने के लिए काफी है कि अभी भी नहीं सम्भले तो आने वाले समय में लाशों का ढेर ही दिखेगा, तब स्थिति संभालने लायक भी नहीं रहेगी. इन सब के बीच कोरोना योद्धा के रूप में काम करे एक निगमकर्मी का वीडियो मानवता को शर्मसार कर रहा है, वीडियो में संक्रमित मरीजों की लाश उठाने वाला निगमकर्मी पीपीई किट में ही नशे में टल्ली है, उसने इतनी पी रखी है कि उसे होश ही नहीं है. काफी देर बाद उसके साथी ने उसकी किट निकालकर डस्टबिन में डाली.

12:23 April 16

जबलपुर में आठ कोरोना संक्रमित की मौत, 50 का अंतिम संस्कार

जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 24 घंटों में जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, लेकिन संक्रमित मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए चौहानी मुक्तिधाम में एक दिन में ही 50 से ज्यादा ऐसे शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जोकि कोरोना वायरस संक्रमित थे.

11:58 April 16

आम आदमी बन सीएम शिवराज ने ली सरकारी व्यवस्थाओं की जानकारी

  • मैं लगातार व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।

    आज मैंने 1075 पर फ़ोन करके बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली है।

    एम्स में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। जे.के. और पीपुल्स हॉस्पिटल गवर्नमेंट फैसेलिटी में भी बैड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। pic.twitter.com/Aeo6fMyF2F

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हूैं. गुरुवार को उन्होंने 1075 पर फोन करके अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली. एम्स, जेके और पीपुल्स अस्पताल में गवर्नमेंट फैसेलिटी में बैड और ऑक्सीजन उपलब्ध हैं. सीएम ने कॉल सेंटर पर बात करने का वीडियो भी ट्वीट कर जारी किया है.

11:29 April 16

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित

  • मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, उन्होंने लिखा- फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं, कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.

11:25 April 16

हरिद्वार महाकुंभ से लौटे जगतगुरू कोरोना संक्रमित

जबलपुर। हरिद्वार में जारी महाकुंभ को अब कोरोना का नया हॉटस्पाट माना जा रहा है. कुंभ नगरी से लगातार साधुओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. इधर हरिद्वार में भागवत कथा कर लौटे जबलपुर के जगतगुरु स्वामी श्यामा देवाचार्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

10:10 April 16

इंदौर में एक दिन में 10 की मौत, 1679 संक्रमित

08:54 April 16

भदभदा विश्राम घाट पर 88 शवों का अंतिम संस्कार!

राजधानी भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर 88 शवों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया, जिसमे से 72 कोरोना संक्रमित और 16 सामान्य मौत थी. इन 72 कोरोना संक्रमित शवों में 45 भोपाल की और 27 बाहर की थी. सरकारी आंकडे़ के मुताबिक भोपाल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है, जबकि श्मशान घाट पर 112 संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया गया है.

07:43 April 16

विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव दिल्ली रेफर

विदिशा। वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम पर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, छाती में दर्ज होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों न दिल्ली रेफर किया, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

07:40 April 16

उज्जैन: प्रधान आरक्षक की कोरोना से मौत, एक हफ्ते से थे भर्ती

उज्जैन। पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच के प्रधान आरक्षक ललित भावसार की कोरोना संक्रमण से मौत, एक सप्ताह से चल रहा था इलाज.

07:38 April 16

योगी आदित्यनाथ के लिए मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची हवन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद नाथ संप्रदाय से जुड़े संतों ने मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची हवन कर योगी की स्वास्थ्य कामना के लिए अनुष्ठान किया, ये हवन कार्यक्रम 9 दिनों तक चलेगा.

07:35 April 16

ग्वालियर: टीकाकरण केंद्र में शराबियों ने की तोड़फोड़

ग्वालियर: भितरवार क्षेत्र के एक गांव में बने कोविड टीकाकरण केंद्र पर नशे में टल्ली दो पुरुषों ने तोड़फोड़ की थी, अतिरिक्त एसपी जे राज कुबेर ने बताया कि दो शराबी पुरुषों ने एक आंगनबाड़ी टीकाकरण केंद्र में तोड़फोड़ की है, जल्द ही उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

06:52 April 16

जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10166 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,73,518 हो गई है. गुरुवार को ही कोरोना संक्रमित 53 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,365 हो गया है, जबकि 3970 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 55,694 मरीज एक्टिव हैं.

कोरोना जांच के लिए 100 फीसदी कारगर नहीं RT-PCR

21:09 April 16

जबलपुर में जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन

  • जबलपुर में जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन
  • कोरोना से संक्रमित हुए थे श्यामदेवाचार्य महाराज
  • निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन  
  • नरसिंह मंदिर गीताधाम के प्रमुख थे श्यामदेवाचार्य महाराज
  • हरिद्वार कुंभ से लौटे थे महाराज

19:31 April 16

सिंगरौली जिले में आज रात 8 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू

  • सिंगरौली जिले में आज रात 8 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू

17:07 April 16

कटनी में 17 से 23 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

  • कटनी: पूरे जिले में 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ़्यू रहेगा प्रभावशील
  • कलेक्टर ने किया आदेश जारी

16:29 April 16

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया

  • स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary ने शुक्रवार को भोपाल के जय प्रकाश नारायण ज़िला चिकित्सालय के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है। #vaccination pic.twitter.com/vbjvDSi0yQ

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:49 April 16

नशे में टल्ली निगमकर्मी, पीपीई किट में ही रोड पर बेसुध पड़ा रहा

उज्जैन में कोरोना महामारी चरम पर है, रोजाना बढ़ते संक्रमित मरीज और अस्पतालों में फुल होते बेड ये बताने के लिए काफी है कि अभी भी नहीं सम्भले तो आने वाले समय में लाशों का ढेर ही दिखेगा, तब स्थिति संभालने लायक भी नहीं रहेगी. इन सब के बीच कोरोना योद्धा के रूप में काम करे एक निगमकर्मी का वीडियो मानवता को शर्मसार कर रहा है, वीडियो में संक्रमित मरीजों की लाश उठाने वाला निगमकर्मी पीपीई किट में ही नशे में टल्ली है, उसने इतनी पी रखी है कि उसे होश ही नहीं है. काफी देर बाद उसके साथी ने उसकी किट निकालकर डस्टबिन में डाली.

12:23 April 16

जबलपुर में आठ कोरोना संक्रमित की मौत, 50 का अंतिम संस्कार

जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 24 घंटों में जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, लेकिन संक्रमित मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए चौहानी मुक्तिधाम में एक दिन में ही 50 से ज्यादा ऐसे शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जोकि कोरोना वायरस संक्रमित थे.

11:58 April 16

आम आदमी बन सीएम शिवराज ने ली सरकारी व्यवस्थाओं की जानकारी

  • मैं लगातार व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।

    आज मैंने 1075 पर फ़ोन करके बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली है।

    एम्स में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। जे.के. और पीपुल्स हॉस्पिटल गवर्नमेंट फैसेलिटी में भी बैड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। pic.twitter.com/Aeo6fMyF2F

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हूैं. गुरुवार को उन्होंने 1075 पर फोन करके अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली. एम्स, जेके और पीपुल्स अस्पताल में गवर्नमेंट फैसेलिटी में बैड और ऑक्सीजन उपलब्ध हैं. सीएम ने कॉल सेंटर पर बात करने का वीडियो भी ट्वीट कर जारी किया है.

11:29 April 16

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित

  • मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, उन्होंने लिखा- फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं, कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.

11:25 April 16

हरिद्वार महाकुंभ से लौटे जगतगुरू कोरोना संक्रमित

जबलपुर। हरिद्वार में जारी महाकुंभ को अब कोरोना का नया हॉटस्पाट माना जा रहा है. कुंभ नगरी से लगातार साधुओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. इधर हरिद्वार में भागवत कथा कर लौटे जबलपुर के जगतगुरु स्वामी श्यामा देवाचार्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

10:10 April 16

इंदौर में एक दिन में 10 की मौत, 1679 संक्रमित

08:54 April 16

भदभदा विश्राम घाट पर 88 शवों का अंतिम संस्कार!

राजधानी भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर 88 शवों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया, जिसमे से 72 कोरोना संक्रमित और 16 सामान्य मौत थी. इन 72 कोरोना संक्रमित शवों में 45 भोपाल की और 27 बाहर की थी. सरकारी आंकडे़ के मुताबिक भोपाल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है, जबकि श्मशान घाट पर 112 संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया गया है.

07:43 April 16

विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव दिल्ली रेफर

विदिशा। वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम पर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, छाती में दर्ज होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों न दिल्ली रेफर किया, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

07:40 April 16

उज्जैन: प्रधान आरक्षक की कोरोना से मौत, एक हफ्ते से थे भर्ती

उज्जैन। पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच के प्रधान आरक्षक ललित भावसार की कोरोना संक्रमण से मौत, एक सप्ताह से चल रहा था इलाज.

07:38 April 16

योगी आदित्यनाथ के लिए मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची हवन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद नाथ संप्रदाय से जुड़े संतों ने मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची हवन कर योगी की स्वास्थ्य कामना के लिए अनुष्ठान किया, ये हवन कार्यक्रम 9 दिनों तक चलेगा.

07:35 April 16

ग्वालियर: टीकाकरण केंद्र में शराबियों ने की तोड़फोड़

ग्वालियर: भितरवार क्षेत्र के एक गांव में बने कोविड टीकाकरण केंद्र पर नशे में टल्ली दो पुरुषों ने तोड़फोड़ की थी, अतिरिक्त एसपी जे राज कुबेर ने बताया कि दो शराबी पुरुषों ने एक आंगनबाड़ी टीकाकरण केंद्र में तोड़फोड़ की है, जल्द ही उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

06:52 April 16

जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10166 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,73,518 हो गई है. गुरुवार को ही कोरोना संक्रमित 53 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,365 हो गया है, जबकि 3970 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,13,459 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 55,694 मरीज एक्टिव हैं.

कोरोना जांच के लिए 100 फीसदी कारगर नहीं RT-PCR

Last Updated : Apr 16, 2021, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.