भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना क्षेत्र के नायसमंद गांव में पिछले दिनों खेत पर जाने के रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ लोग गंभीर हैं. इस मामले में पुलिस में दूसरे पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उक्त विवादित रस्ते को खुलवाने के लिए बैरसिया एसडीएम मौके पर पहुंचे और रास्ते से अतिक्रमण हटाकर उसको खुलवाया.
नकली कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, लाखों का सामान जब्त
रास्ते पर दबंगो में कर रखा था कब्जा
नजीराबाद थाना के नायसमंद गांव में दबंगों ने कुछ किसानों के खेत पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. जिसको लेकर फरियादी ने जगह-जगह शिकायत कर रहे थे. इसी बात पर पिछले दिनों दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसके चलते फरियादी पक्ष के पांच लोग घायल हुए थे. जिसको लेकर किसानों ने एसडीएम से शिकायत की गई थी. जिसके बाद बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेंद्र पवार, नायब तहसीलदार आदित्य जांघेला, नजीराबाद थाना प्रभारी बीवी सिंह, मनरेगा एमएल अहिरवार सहित बल के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ते को खुलवाया. इसके साथ ही जेसीबी की मदद से रास्ते को साफ कर खोल दिया है. रास्ता खुलवाने के बाद एसडीएम ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि आगे से यदि भविष्य में अगर किसी ने भी रास्ते को बंद करने का प्रयास किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.