भोपाल। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के फैसले को आगे बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.
प्रदेश में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर 2020 तक पूरी तरह बंद रहेंगी. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे. नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा. ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. अब स्कूल खोलने का फैसला 16 नवंबर को किया जाएगा. उसके बाद तय किया जाएगा, कि प्रदेश में स्कूल खुलेंगे कि नहीं. लेकिन यह तय हो गया है कि 15 नवंबर तक मध्य प्रदेश के स्कूल नहीं खुलेंगे.केंद्र की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है.