भोपाल। हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस संजय यादव 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल की जगह लेंगे.26 जून 1959 को जन्मे जस्टिस संजय यादव 2 मार्च 2007 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. साथ ही 15 जनवरी, 2010 को स्थायी न्यायाधीश बनाए गए. उन्होंने 6 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 तक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की भी जिम्मेदारी संभाली थी.
वकालत से हुई करियर की शुरूआत
अर्थशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर के बाद विधि स्नातक उपाधि हासिल करने वाले संजय यादव 25 अगस्त, 1986 को मध्य प्रदेश स्टेट बार कौंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थे. सिविल संवैधानिक व राजस्व मामलों में अधिवक्ता के रूप में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. आगे चलकर उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के उप महाधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव भी हासिल है.