भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कें बर्बाद हो गई हैं. अब बारिश रुक जाने के बाद बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से मदद की उम्मीद कर रही थी, लेकिन केंद्र से उम्मीद के मुताबिक जवाब ना मिलने के कारण अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए दूसरे विभागों के फंड का उपयोग करने जा रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य 30 नवंबर तक का रखा है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ फंड हैं. कुछ फंड जिन विभागों में तत्कालीन आवश्यकता नहीं है. उन विभागों का फंड मुख्यमंत्री हमारे विभाग में डायवर्ट करने जा रहे हैं. क्योंकि उनको भी लग रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पैसा देने वाली नहीं है. सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों की बदहाली के लिए निर्माणकर्ता और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि परफारमेंस गारंटी के अंदर समय सीमा के पहले सड़के नष्ट- भ्रष्ट हो गई हैं. तो उसके लिए निर्माणकर्ता जिम्मेदार हैं. भाजपा के शासनकाल में सड़कें बनी हैं. हमारी सड़के तो अब बनना शुरू हुई हैं.
वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों पर बैठी गायों पर सवाल उठाए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही अपनी प्राथमिकताएं सबके सामने रख दी थी और उन्होंने पहले ही दिन हर पंचायत में गौशाला के निर्माण का ऐलान किया था. पंचायतों में गौशाला का निर्माण होने पर सड़कों पर जानवरों के बैठने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा.