ETV Bharat / state

PWD मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- सरकार से नहीं मिला सड़कों की मरम्मत के लिए पैसा

कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि बारिश में बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत के केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिल रहा है. जिसके चलते सीएम कमलनाथ दूसरे विभागों के फंड को सड़कों की मरम्मत करने के लिए डायवर्ट करने जा रहे हैं.

सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर लगाया भेदभाव का आरोप
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कें बर्बाद हो गई हैं. अब बारिश रुक जाने के बाद बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से मदद की उम्मीद कर रही थी, लेकिन केंद्र से उम्मीद के मुताबिक जवाब ना मिलने के कारण अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए दूसरे विभागों के फंड का उपयोग करने जा रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य 30 नवंबर तक का रखा है.

सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर लगाया भेदभाव का आरोप

उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ फंड हैं. कुछ फंड जिन विभागों में तत्कालीन आवश्यकता नहीं है. उन विभागों का फंड मुख्यमंत्री हमारे विभाग में डायवर्ट करने जा रहे हैं. क्योंकि उनको भी लग रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पैसा देने वाली नहीं है. सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों की बदहाली के लिए निर्माणकर्ता और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि परफारमेंस गारंटी के अंदर समय सीमा के पहले सड़के नष्ट- भ्रष्ट हो गई हैं. तो उसके लिए निर्माणकर्ता जिम्मेदार हैं. भाजपा के शासनकाल में सड़कें बनी हैं. हमारी सड़के तो अब बनना शुरू हुई हैं.

वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों पर बैठी गायों पर सवाल उठाए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही अपनी प्राथमिकताएं सबके सामने रख दी थी और उन्होंने पहले ही दिन हर पंचायत में गौशाला के निर्माण का ऐलान किया था. पंचायतों में गौशाला का निर्माण होने पर सड़कों पर जानवरों के बैठने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कें बर्बाद हो गई हैं. अब बारिश रुक जाने के बाद बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से मदद की उम्मीद कर रही थी, लेकिन केंद्र से उम्मीद के मुताबिक जवाब ना मिलने के कारण अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए दूसरे विभागों के फंड का उपयोग करने जा रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य 30 नवंबर तक का रखा है.

सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर लगाया भेदभाव का आरोप

उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ फंड हैं. कुछ फंड जिन विभागों में तत्कालीन आवश्यकता नहीं है. उन विभागों का फंड मुख्यमंत्री हमारे विभाग में डायवर्ट करने जा रहे हैं. क्योंकि उनको भी लग रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पैसा देने वाली नहीं है. सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों की बदहाली के लिए निर्माणकर्ता और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि परफारमेंस गारंटी के अंदर समय सीमा के पहले सड़के नष्ट- भ्रष्ट हो गई हैं. तो उसके लिए निर्माणकर्ता जिम्मेदार हैं. भाजपा के शासनकाल में सड़कें बनी हैं. हमारी सड़के तो अब बनना शुरू हुई हैं.

वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों पर बैठी गायों पर सवाल उठाए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही अपनी प्राथमिकताएं सबके सामने रख दी थी और उन्होंने पहले ही दिन हर पंचायत में गौशाला के निर्माण का ऐलान किया था. पंचायतों में गौशाला का निर्माण होने पर सड़कों पर जानवरों के बैठने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कें बर्बाद हो गई हैं। अब बारिश रुक जाने के बाद बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से मदद की उम्मीद कर रही थी। लेकिन केंद्र से उम्मीद के मुताबिक जवाब ना मिलने के कारण अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए दूसरे विभागों के फंड का उपयोग करने जा रही है।पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य 30 नवंबर तक का रखा है। हमारे पास खुद सड़कों की मरम्मत के लिए फंड है और जो कमी हो रही है। तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दूसरे विभागों के अनुपयोगी फंड को फिलहाल सड़कों की मरम्मत के लिए देने के लिए कहा है। वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों पर बैठी गायों पर सवाल उठाए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही अपनी प्राथमिकताएं सबके सामने रख दी थी और उन्होंने पहले ही दिन हर पंचायत में गौशाला के निर्माण का ऐलान किया था। पंचायतों में गौशाला का निर्माण होने पर सड़कों पर जानवरों के बैठने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।


Body:बारिश में बदहाल हुई सड़कों पर चर्चा करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों की बदहाली के लिए निर्माणकर्ता और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि परफारमेंस गारंटी के अंदर समय सीमा के पहले सड़के नष्ट भ्रष्ट हो गई हैं।तो उसके लिए निर्माणकर्ता जिम्मेदार है। भाजपा के शासनकाल में सड़कें बनी हैं। हमारी सड़के तो अब बनना शुरू हुई है। वहीं सड़कों के सुधार के लिए फंड पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ फंड है। कुछ फंड जिन विभागों में तत्कालीन आवश्यकता नहीं है। उन विभागों का फंड मुख्यमंत्री हमारे विभाग में डायवर्ट करने जा रहे हैं। क्योंकि उनको भी लग रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पैसा देने वाली नहीं है। जहां-जहां कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार है। नरेंद्र मोदी की सरकार जबरदस्त भेदभाव कर रही है।


Conclusion:वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सड़कों पर गायों के बैठने का सवाल उठाए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह विजन मुख्यमंत्री कमलनाथ का पहले दिन ही परिलक्षित हो गया था। जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 2 घंटे के अंदर ही 3 फाइलों पर दस्तखत किए थे। पहली फाइल किसान कर्ज माफी की, दूसरी वृद्ध लोगों की पेंशन की राशि में इजाफे की और तीसरी गौमाता के संरक्षण के लिए हर पंचायत में गौशाला निर्माण की थी। हमारी सरकार इस काम में युद्धस्तर पर लग गई है कि गौ माता का संरक्षण हो। अब सवाल पक्ष वाला उठाया विपक्ष वाला उठाएं, यह बात ठीक नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.