भोपाल। सीएम शिवराज सरकार द्वारा किए गए अफसरों के थोक बंद तबादलों को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने बड़े पैमाने पर तबादलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि धन्यवाद शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की जनता आपको बहुत धन्यवाद कर रही है. आपने दो महान काम किए हैं.
शिवराज सिंह ने लगा दी तबादलों की झड़ी
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार में अनेक अधिकारी कई सालों से एक ही पद पर जमे थे. जिनका तबादला करने पर शिवराज सिंह आरोप लगाते थे कि कमलनाथ सरकार तबादला उद्योग चला रही है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने में जिस तरह से शिवराज सिंह तबादलों की झड़ी लगा दी है. उससे साफ हो गया है कि तबादला उद्योग कौन चला रहा है.
शनिवार को हुए 50 आला अधिकारियों के तबादले
उन्होंने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है कि अपनी पसंद के अधिकारियों से मलाई खाने के लिए उन्हें बड़े पद पर नियुक्ति दी जा रही है. गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने जब भी तबादले किए थे, तो विपक्ष में रहते हुए बीजेपी कमलनाथ सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद जब से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने हैं और कोरोना संकट के बीच लगातार तबादले कर रहे हैं. हाल ही में शनिवार को उन्होंने 50 आला अधिकारियों के तबादले कर महत्वपूर्ण विभागों में अपने पसंद के अधिकारियों को बिठाया है.
सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर किया तीखा प्रहार
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शराब दुकानें खोलने और थोक बंद तबादले करने पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश में सारे उद्योग बंद हैं, केवल शराब और तबादला उद्योग जमकर चालू है.
तबादला उद्योग चालू
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि प्रदेश में आपने दो महान काम किए हैं. प्रदेश में सारे उद्योग बंद हैं और मजदूर मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन दो उद्योग आपने शुरू करा दिए हैं. एक तो प्रदेश में आपने शराब की फैक्ट्री शुरू करा दी हैं और दूसरी तरफ आप तबादला उद्योग चला रहे हैं.