भोपाल। सेना का अपमान नहीं कराना हो, तो बीजेपी को वोट देने वाले बयान पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है. साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि मैंने ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है. साथ ही साध्वी प्रज्ञा कहना है कि वे ऐसा कुछ भी नहीं कहती हैं, जिससे राष्ट्रीय धर्म का नुकसान हो. उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव अयोग क्लीन चिट जरूर देगा.
बता दें कि सीहोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि 'सेना का अपमान नहीं कराना हो तो बीजेपी को वोट करें'. इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है, लेकिन साध्वी प्रज्ञा ने ऐसे किसी भी बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को आतंकी कहा था. जिसपर चुनाव आयोग के संज्ञान लेने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने यू-टर्न ले लिया. इससे पहले मुबंई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर भी विवादित बना दिया था, जिस पर विवाद होने पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली थी.