कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर पर अंतरिक्ष से एक चट्टान आकर गिरी है. यह चट्टान छत को तोड़ते हुए सीधे महिला के बेड पर आकर गिरी. इस घटना में महिला बाल-बाल बच गई.
स्पेस से गिरी चट्टान
महिला का नाम रुथ हैमिल्टन (Ruth Hamilton) बताया जा रहा है. यह चट्टान जब महिला के बेड पर गिरी तब वह बेड पर सो रही थी और चट्टान उससे कुछ ही इंच की दूरी पर गिरी. इस दौरान अचानक से तेज आवाज आई और महिला की नींद खुली. महिला ने देखा कि चट्टान उसके बेड पर गिरी थी.
महिला ने पुलिस को दी सूचना
रुथ हैमिल्टन ने इस घटना के बाद पुलिस को फोन किया क्योंकि उसे लगा कि किसी ने उसपर हमला करने की नीयत से यह किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के घर के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जांच-पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पता चला कि यह चट्टान सीधे स्पेस से यहां गिरी थी.