भोपाल। प्रदेश की सरकारी जमीनों और तालाबों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार सख्त रवैया अपना रही है. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकारी जमीन और प्राचीन तालाबों पर अतिक्रमण करने वाले चाहें कितने ही बड़े नेता और पावरफुल लोग क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि सरकारी जमीनों पर जहां भी कब्जा है, उन पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी. कब्जा करने वाला चाहें कितना बड़ा नेता हो, उसे नहीं बख्शा जाएगा.
वहीं उन्होंने प्राचीन तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में कहा कि बहुत सारे तालाब हैं, खासकर बुंदेलखंड के तालाब जो हमारी प्राचीन धरोहर हैं, जिन्हें बड़ी मेहनत से जमाया गया है, उन पर भी अतिक्रमण की कोई शिकायत आती है तो हम कार्रवाई करेंगे.