ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की टीम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा,राजस्व मंत्री से भी की मुलाकात

दिल्ली की सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से टीम के सभी सदस्यों ने चर्चा की है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अति वर्षा वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित किया जाए.

राजस्व मंत्री ने सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम के साथ बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:36 AM IST

भोपाल | प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है. जिसके बाद सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान टीम ने दौरा पूरा करने के बाद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की. इस दौरान गोविंद सिंह ने अति बारिश वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है .

सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

दिल्ली की टीम से बातचीत में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्राथमिक अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

राजस्व मंत्री ने कहा कि साल 2013 के बाद इस साल सबसे ज्यादा1203 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अति वर्षा और बाढ़ से खेतों में उड़द और सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इस दौरान राज्य सरकार ने राहत और बचाव के पूरे प्रयास किये. मध्यप्रदेश में वर्षा की हर दिन की मॉनिटरिंग की गई और बारिश से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए रेस्क्यू टीमें तैयार रही.

सेना को किया तैनात-गोविंद सिंह राजपूत

राजस्व मंत्री ने टीम को बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के समन्वय से प्रभावित स्थानों पर सेना की तैनाती की गई . सेना, आपदा प्रबंधन एजेंसियों और स्थानीय पुलिस बल की मदद से प्रभावितों को एयरलिफ्ट कर और मोटरबोट के माध्यम से बचाव कार्य किये गये.

अति बारिश वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित करने का किया अनुरोध
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश को इस क्षति से उबरने में काफी समय लगेगा. राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस संबंध में केन्द्र को प्रदेश का मेमोरेंडम शीघ्र भेजा जाये.

चर्चा के दौरान केन्द्रीय दल का नेतृत्व कर रहे केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव संदीप पौण्डरिक सहित अन्य सदस्य, प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

भोपाल | प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है. जिसके बाद सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान टीम ने दौरा पूरा करने के बाद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की. इस दौरान गोविंद सिंह ने अति बारिश वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है .

सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

दिल्ली की टीम से बातचीत में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्राथमिक अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

राजस्व मंत्री ने कहा कि साल 2013 के बाद इस साल सबसे ज्यादा1203 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अति वर्षा और बाढ़ से खेतों में उड़द और सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इस दौरान राज्य सरकार ने राहत और बचाव के पूरे प्रयास किये. मध्यप्रदेश में वर्षा की हर दिन की मॉनिटरिंग की गई और बारिश से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए रेस्क्यू टीमें तैयार रही.

सेना को किया तैनात-गोविंद सिंह राजपूत

राजस्व मंत्री ने टीम को बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के समन्वय से प्रभावित स्थानों पर सेना की तैनाती की गई . सेना, आपदा प्रबंधन एजेंसियों और स्थानीय पुलिस बल की मदद से प्रभावितों को एयरलिफ्ट कर और मोटरबोट के माध्यम से बचाव कार्य किये गये.

अति बारिश वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित करने का किया अनुरोध
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश को इस क्षति से उबरने में काफी समय लगेगा. राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस संबंध में केन्द्र को प्रदेश का मेमोरेंडम शीघ्र भेजा जाये.

चर्चा के दौरान केन्द्रीय दल का नेतृत्व कर रहे केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव संदीप पौण्डरिक सहित अन्य सदस्य, प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Intro:राजस्व मंत्री ने किया गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध

भोपाल | मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है इसे देखते हुए केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की गई थी जिसे दृष्टिगत रखते हुए सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने कुछ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है दौरा समाप्त करने के बाद देर शाम मंत्रालय पहुंचकर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से टीम के सभी सदस्यों ने चर्चा की है टीम से चर्चा के दौरान प्रदेश में अति वर्षा के प्रकोप को गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है .


चर्चा के दौरान केन्द्रीय दल का नेतृत्व कर रहे केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव संदीप पौण्डरिक सहित अन्य सदस्य, प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .Body:दिल्ली से आई टीम से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अति-वृष्टि और बाढ़ से प्राथमिक अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है . प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में वर्षा से अब तक सबसे ज्यादा क्षति हुई है .

मंत्री राजपूत ने कहा कि वर्ष 2013 के बाद इस वर्ष सर्वाधिक 1203 मिमी वर्षा दर्ज की गई
अति-वर्षा और बाढ़ से खेतों में उड़द और सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचा है .वर्षा और बाढ़ से प्रदेश के पश्चिमी भाग में सर्वाधिक नुकसान हुआ . राज्य शासन ने राहत और बचाव के पूरे प्रयास किये .प्रदेश में वर्षा की दिन-प्रतिदिन की मॉनिटरिंग से राहत और बचाव की पहले से व्यवस्था की गई .



Conclusion:मंत्री राजपूत ने टीम को बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के समन्वय से प्रभावित स्थानों पर सेना की तैनाती की गई . सेना, आपदा प्रबंधन एजेंसियों और स्थानीय पुलिस बल की मदद से प्रभावितों को एयरलिफ्ट कर और मोटरबोट के माध्यम से बचाव कार्य किये गये .

मंत्री राजपूत ने प्रदेश में अति-वृष्टि से हुई क्षति को अप्रत्याशित बताते हुए केन्द्र की टीम से अनुरोध किया कि इसे गंभीर आपदा घोषित किया जाये . प्रदेश को इस क्षति से उबरने में काफी समय लगेगा . राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में केन्द्र को प्रदेश का मेमोरेंडम शीघ्र भेजा जाये .

चर्चा में केन्द्रीय दल ने मेमोरेण्डम मिलने के बाद एक बार पुन: प्रदेश के दौरे पर निरीक्षण एवं आंकलन के लिए आने की जानकारी दी .
Last Updated : Sep 21, 2019, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.