भोपाल। शहर के बैरागढ़ में एक युवक ऐसा है जो रोज नाली में गिरकर नगर निगम को एक फोटो खींचकर भेज रहा है ताकि हादसे का कारण बनी इस नाली को सुधरवाया जा सके.
दरअसल, नगर निगम ने शहर में कई गड्ढों को खुला छोड़ दिया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. बैरागढ़ में भी एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां साधु वासवानी रोड पर स्कूटी सवार दो युवक स्कूटी के साथ गड्ढे में गिर गये. युवकों को गंभीर चोटें नहीं आई.
जब इस समस्या के संबंध में क्षेत्रीय पार्षद भारती खटवानी को स्थानीय लोगों ने अवगत कराया तो पार्षद ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि लोगों से कह दिया गया कि गड्ढे में गिरने पर फोटो खींचकर भेजो तब देखेंगे क्या कर सकते हैं. अब बैरागढ़ निवासी केशव रोज गड्ढे में उतर कर एक फोटो खींचकर उन्हें भेज रहे हैं.
केशव का कहना है कि इस गड्ढे में आए दिन हादसे होते रहते हैं. अभी बरसात का समय चल रहा है और ज्यादातर गड्ढे और नालियों में पानी भरा रहता है, जिस वजह से कई बार गाड़ियां इस गड्ढे में गिर जाती है.