ETV Bharat / state

अनलॉक 2.0: भोपाल में खुलेंगे धार्मिक स्थल, ये रहेंगी व्यवस्थाएं

प्रदेश में अनलॉक 2.0 के मद्देनजर धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी गई है, जिसको लेकर मंदिर, मस्जिद और चर्च में सावधानी के तौर पर तैयारी कर ली गई है. हालांकि राजधानी भोपाल में धार्मिक स्थलों को लेकर आखिरी फैसला जिला प्रशासन का ही होगा.

Religious place will reopen
भोपाल में खुलेंगे धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:24 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के बीच कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लोगों को काफी राहत दी जा रही है. लॉकडाउन 5.0 के दूसरे चरण या अनलॉक 2.0 की शुरूआत 8 जून यानि सोमवार से होने वाली है, जिसमें कई तरह की छूट दी जाएंगी. अब बाजार और उद्योग के बाद करीब ढाई महीने बाद सोमवार से राजधानी भोपाल के धर्मस्थल भी अनलॉक होंगे.

अनलॉक 2.0 में प्रदेशभर के साथ भोपाल के भी धार्मिक स्थल खुलेंगे

हालांकि मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित तमाम धार्मिक स्थलों को लेकर आखिरी फैसला जिला प्रशासन का ही होगा, जिसमें तय किया जायेगा कि धार्मिक स्थल खुलेंगे या नहीं. अगर प्रशासन धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत देता है, तो श्रद्धालुओं को कड़े नियमों का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना और इबादत करने की अनुमति मिलेगी.

मंदिरों में रहेंगी व्यवस्थाएं

मशहूर बिड़ला मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पूरे मंदिर को साफ किया गया है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई कि मंदिर आने से पहले मास्क अनिवार्य रुप से लगाएं. इसके साथ-साथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ धोकर ही अंदर प्रवेश करें.

मंदिर प्रबंधन की तरफ से यह भी अपील की गई है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं, वह ऐहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो सकें और कोरोना से बचा जा सकें.

मस्जिद में इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

मस्जिद में नमाज को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. मस्जिदों में वजू करने की इजाजत नहीं दी गई है. घर से ही वजू कर नमाजियों को आना होगा. इसके अलावा नमाजियों को कालिन भी घर से लाने के निर्देश दिए गए हैं.

मस्जिद कमेटी को भी कहा गया है कि जो कालिन मस्जिद में पहले से बिछे रहते हैं, उसे हटा दिया जाए, जिससे संक्रमण ना फैले. इसके अलावा नमाज पढ़ते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए गए है.

चर्च में यह रहेगी व्यवस्था

आर्च बिशप ने बताया कि चर्च में पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोरोना वयारस का संक्रमण ना फैले. ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइजर चर्च में रखा जाएगा. इसके अलावा बगैर मास्क के किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा.

साथ ही जहां दिन भर में एक बार चर्च खोला जाता था, अब तीन से पांच बार खोला जाएगा, जिससे भीड़ की स्थिति ना बन सके. बिना किसी डर के आसानी से सब चर्च आ सकें. इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर लोगों को मैसेज भी किया जा रहा है.

भोपाल। कोरोना वायरस के बीच कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लोगों को काफी राहत दी जा रही है. लॉकडाउन 5.0 के दूसरे चरण या अनलॉक 2.0 की शुरूआत 8 जून यानि सोमवार से होने वाली है, जिसमें कई तरह की छूट दी जाएंगी. अब बाजार और उद्योग के बाद करीब ढाई महीने बाद सोमवार से राजधानी भोपाल के धर्मस्थल भी अनलॉक होंगे.

अनलॉक 2.0 में प्रदेशभर के साथ भोपाल के भी धार्मिक स्थल खुलेंगे

हालांकि मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित तमाम धार्मिक स्थलों को लेकर आखिरी फैसला जिला प्रशासन का ही होगा, जिसमें तय किया जायेगा कि धार्मिक स्थल खुलेंगे या नहीं. अगर प्रशासन धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत देता है, तो श्रद्धालुओं को कड़े नियमों का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना और इबादत करने की अनुमति मिलेगी.

मंदिरों में रहेंगी व्यवस्थाएं

मशहूर बिड़ला मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पूरे मंदिर को साफ किया गया है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई कि मंदिर आने से पहले मास्क अनिवार्य रुप से लगाएं. इसके साथ-साथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ धोकर ही अंदर प्रवेश करें.

मंदिर प्रबंधन की तरफ से यह भी अपील की गई है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं, वह ऐहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो सकें और कोरोना से बचा जा सकें.

मस्जिद में इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

मस्जिद में नमाज को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. मस्जिदों में वजू करने की इजाजत नहीं दी गई है. घर से ही वजू कर नमाजियों को आना होगा. इसके अलावा नमाजियों को कालिन भी घर से लाने के निर्देश दिए गए हैं.

मस्जिद कमेटी को भी कहा गया है कि जो कालिन मस्जिद में पहले से बिछे रहते हैं, उसे हटा दिया जाए, जिससे संक्रमण ना फैले. इसके अलावा नमाज पढ़ते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए गए है.

चर्च में यह रहेगी व्यवस्था

आर्च बिशप ने बताया कि चर्च में पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोरोना वयारस का संक्रमण ना फैले. ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइजर चर्च में रखा जाएगा. इसके अलावा बगैर मास्क के किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा.

साथ ही जहां दिन भर में एक बार चर्च खोला जाता था, अब तीन से पांच बार खोला जाएगा, जिससे भीड़ की स्थिति ना बन सके. बिना किसी डर के आसानी से सब चर्च आ सकें. इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर लोगों को मैसेज भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.