भोपाल। राजधानी में युवाओं के साथ काम करने वाले समूह आवाज और रेड ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से भोपाल की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया. गांधी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में भोपाल के कॉलेजों की करीब 55 लड़कियों ने ट्रेनिंग प्राप्त की है. इस ट्रेनिंग का मकसद लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखना था.
रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 देशों में जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने की टेनिंग ली है और फिर उसके बाद रेड ब्रिगेड समूह बनाया है.इस समूह का उद्देश्य रेड ब्रिगेड कुंगफू से हटकर निःशस्त्र कला सिखाना है. अभी तक रेड ब्रिगेड ने पूरे भारत में लगभग 23 हजार लड़कियों को प्रशिक्षित किया है.