ETV Bharat / state

कॉलेज की लड़कियों को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग,देखें खबर

राजधानी में रेड ब्रिगेड समूह ने कॉलेज की लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना था.

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:41 AM IST


भोपाल। राजधानी में युवाओं के साथ काम करने वाले समूह आवाज और रेड ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से भोपाल की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया. गांधी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में भोपाल के कॉलेजों की करीब 55 लड़कियों ने ट्रेनिंग प्राप्त की है. इस ट्रेनिंग का मकसद लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखना था.

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 देशों में जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने की टेनिंग ली है और फिर उसके बाद रेड ब्रिगेड समूह बनाया है.इस समूह का उद्देश्य रेड ब्रिगेड कुंगफू से हटकर निःशस्त्र कला सिखाना है. अभी तक रेड ब्रिगेड ने पूरे भारत में लगभग 23 हजार लड़कियों को प्रशिक्षित किया है.


भोपाल। राजधानी में युवाओं के साथ काम करने वाले समूह आवाज और रेड ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से भोपाल की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया. गांधी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में भोपाल के कॉलेजों की करीब 55 लड़कियों ने ट्रेनिंग प्राप्त की है. इस ट्रेनिंग का मकसद लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखना था.

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 देशों में जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने की टेनिंग ली है और फिर उसके बाद रेड ब्रिगेड समूह बनाया है.इस समूह का उद्देश्य रेड ब्रिगेड कुंगफू से हटकर निःशस्त्र कला सिखाना है. अभी तक रेड ब्रिगेड ने पूरे भारत में लगभग 23 हजार लड़कियों को प्रशिक्षित किया है.

Intro:भोपाल- क्या तुम्हारा किसी ने दुपट्टा पकड़ लिया! क्या तुम्हें किसी लड़के ने बस/टैक्सी में छेड़छाड़ की है क्या? यदि इस तरह के शोषण से जूझ रही हो तो क्या करोगी। इसी तरह के मसलों को लेकर लड़कियों के साथ बढ़ते लैंगिक शोषण के खिलाफ भोपाल में युवाओं के साथ काम करने वाले समूह आवाज और रेड ब्रिगेड, लखनऊ ने संयुक्त रूप से भोपाल की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया| गांधी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में भोपाल के कॉलेजों की 55 लड़कियों ने ट्रेनिंग लियाBody:गांधी भवन में आयोजित इस ट्रेनिंग के का मकसद आये दिन लड़कियों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण की घटनाएं हैं| ऐसे में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए|

रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा खुद बलात्कार का शिकार होते-होते बची है और उनके मुताबिक मेरे साथ काम करने वाले व्यक्ति ने मेरे साथ यह कोशिश की थी| मुझे लगा कि मुझे इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए| मैंने ना केवल उसे सबक सिखाया बल्कि मुझे यह भी लगा कि ऐसी और भी लडकियां होंगी और मुझे उन सभी को तैयार करना चाहिए| इसलिए मैंने 5 देशो (फ्रांस, यूरोप, अमेरिका, चीन और रशिया) में जाकर ट्रेनिंग ली और फिर हमने रेड ब्रिगेड बनाया| रेड ब्रिगेड कुंगफू या दूसरे मार्शल आर्ट की तरह प्रशिक्षित नहीं करते हैं बल्कि निःशस्त्र कला से सिखाते है। अभी तक रेड ब्रिगेड ने पूरे भारत में लगभग 23 हजार लड़कियों को प्रशिक्षित किया है| रेड ब्रिगेड की ओर से भोपाल में ऊषा के अलावा आफरीन, लक्ष्मी, दीपक और पूजा शामिल हुए| रेड ब्रिगेड में फिलहाल 15 सदस्य हैं|
Conclusion:बता दें कि रेड ब्रिगेड से जुड़ी सभी महिला सदस्य खुद लैंगिक शोषण का शिकार रही हैं और उसके बाद इस स्थिति से निबटने के लिये उन्होंने लड़कियों के लिये सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिये ये समूह तैयार किया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.