भोपाल। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का नया रिकॉर्ड बना है. यहां 1 करोड़ 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर रिकॉर्ड बनाया गया है. प्रदेश में गेहूं खरीद के बाद 21 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में सरकार द्वारा भेजे जाएंगें. हालांकि, पिछले साल भी मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं खरीदी कर रिकॉर्ड बनाया गया था.
3.9 फीट की महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, विश्व की सबसे कम हाइट वाली महिलाओं में है शामिल
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोरोना के इस संकट में भी केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार किसानों से एमएसपी पर गेहूं ले रही है. अभी तक 1 करोड़ 8 लाख 173 मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर रिकॉर्ड बन चुका है और 1522 करोड़ से भी ज्यादा राशि किसानों के खाते में डाली जा चुकी है.
- 4660 खरीदी केंद्र
मध्य प्रदेश में 4660 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें गेहूं की खरीदी की जा रही है. एसएमएस सिस्टम से छोटे किसानों से गेहूं पहले खरीदा गया है, इससे छोटे किसानों को लाभ मिला है. पिछले वर्ष 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर मध्य प्रदेश गेहूं खरीद के मामले में देश मे पहले नंबर पर आया था. इस बार गेहूं बेचने के लिए पहले 15 मई आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसके बाद किसानों की मांग पर इसे आगे बढ़ा कर 25 मई कर दिया गया है.