ETV Bharat / state

भोपाल: स्वराज भवन में नाटक 'नजीर नामा' का पाठ

सागर गुंचा नटरंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सगुन के संस्थापक तारिक दाद की याद में नजीर अकबराबादी पर बिसना चौहान द्वारा लिखित नाटक 'नजीर नामा' का पाठ किया गया.

reading of 'Nazir Nama' at Swaraj Bhavan
स्वराज भवन में 'नजीर नामा' का नाट्य पाठ
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:41 PM IST

भोपाल। राजधानी के स्वराज भवन सभागार में नजीर अकबराबादी पर बिसना चौहान द्वारा लिखित नाटक 'नजीर नामा' का पाठ किया गया. इस नाटक की नींव रखने वाले तारिक दाद की याद में उनके जन्मदिन पर 'नजीर नामा' नाटक का पाठ किया गया.

स्वराज भवन में नाटक 'नजीर नामा' का पाठ

तारिक दाद की याद में सागर गुंचा नटरंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सगुन ने नाट्य पाठ का आयोजन किया. नाटक का पाठन श्रुति रावत, बिसना चौहान, संतोष सोनकर और अनिमेष श्रीवास्तव ने किया. वहीं संचालन अंश सिन्हा ने किया. नाट्य पठन के बाद नाटक पर चर्चा की गई, जिसमें वरिष्ठ लेखक और रंगकर्मियों ने अपने विचार रखें.

भोपाल। राजधानी के स्वराज भवन सभागार में नजीर अकबराबादी पर बिसना चौहान द्वारा लिखित नाटक 'नजीर नामा' का पाठ किया गया. इस नाटक की नींव रखने वाले तारिक दाद की याद में उनके जन्मदिन पर 'नजीर नामा' नाटक का पाठ किया गया.

स्वराज भवन में नाटक 'नजीर नामा' का पाठ

तारिक दाद की याद में सागर गुंचा नटरंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सगुन ने नाट्य पाठ का आयोजन किया. नाटक का पाठन श्रुति रावत, बिसना चौहान, संतोष सोनकर और अनिमेष श्रीवास्तव ने किया. वहीं संचालन अंश सिन्हा ने किया. नाट्य पठन के बाद नाटक पर चर्चा की गई, जिसमें वरिष्ठ लेखक और रंगकर्मियों ने अपने विचार रखें.

Intro:उर्दू की नजम और गाल के नैन नक्श उबारने का बड़ा श्रेय नजीर अकबराबादी जैसे शायरों को जाता है उन्होंने तब शायरी कि जब उर्दू बोलियों और दूसरी भाषाओं का संग पाकर बन और निखर रही थी आम लोगों के शायर आम लोगों की बात कहने वाले नजीर अकबराबादी पर विशना चौहान द्वारा लिखित नाटक नजीर नामा का नाट्य पाठ स्वराज भवन भोपाल सभागार में हुआ


Body:स्वर्गीय तारीखदाद के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उन्हीं के द्वारा रखी गई नीव पर सागर गुंचा नटरंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सगुन ने नाट्य पाठ का आयोजन किया जिसमें विशना चौहान द्वारा लिखित मूल नाटक नजीर नामा का नाटक पाठ किया गया इसका पाठन सुश्री श्रुति रावत सुश्री विश ना चौहान श्री संतोष सोनकर एवं श्री अनिमेष श्रीवास्तव ने किया संचालन अंश सिन्हा ने किया नाट्य पठन के बाद नाटक पर चर्चा की थी जिस पर वरिष्ठ लेखक औ रंगकर्मियों ने अपने अपने विचार रखें जिनमें प्रमुख थे श्री विनय उपाध्याय श्री के जी त्रिवेदी बद्री वास्ती और रफी शब्बीर


Conclusion:अब रंग दर्शकों को इस नाटक को देखने की प्रतीक्षा रहेगी आशा है जल्दी से मंच पर मंचित किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.