भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति को थामने के लिए सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. रतलाम और दमोह में कोरोना नियंत्रण में प्रभावी कार्रवाई न करने के चलते रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और दमोह कलेक्टर तरुण राठी को हटा दिया गया है. दोनों अधिकारियों को मंत्रालय भेजा गया है. वहीं गुना के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को रतलाम भेजा है. दमोह के आदेश को सरकार ने संशोधित करते हुए दमोह में इंदौर नगर पालिक निगम कमिश्नर अपर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को दमोह कलेक्टर बनाया गया.
कब जागेगी सरकार! शहीद फ्रंटलाइन वॉरियर्स के परिजनों को 'आसरे' का इंतजार
- इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले
- रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया.
- दमोह कलेक्टर तरुण राठी को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया.
- गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को रतलाम कलेक्टर बनाया गया.
- बालाघाट में 2013 बैच के अपर कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए को गुना जिले की कमान सौंपी.
- इंदौर नगर पालिक निगम कमिश्नर अपर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को दमोह कलेक्टर बनाया.
- अनूप सिंह को दमोह कलेक्टर बनाए जाने का आदेश निरस्त
मध्य प्रदेश शासन ने कुछ समय पूर्व जबलपुर के अपर कलेक्टर अनूप सिंह को दमोह कलेक्टर बनाए जाने का आदेश जारी किए थे. आदेश जारी करने के कुछ समय बाद ही शासन ने आदेश को निरस्त कर दिया. नए आदेश के अनुसार अब इंदौर नगर पालिक निगम कमिश्नर अपर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को दमोह कलेक्टर बनाया गया है.