भोपाल। आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के साथ ही शराब पिलाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की. शनिवार को 41 प्रकरण दर्ज किए गए थे. रविवार को भी 20 से मामले दर्ज किए गए.
तीन टीमों ने की कार्रवाई : भोपाल में सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने शराब के अवैध संग्रहण, परिवहन और अनाधिकृत जगहों पर शराब परोसने के मामले में कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की.आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि रविवार रात आरके रीजेंसी, निक्स, भोपाल सोशल, हाइवे किचन, पटियाला हाउस सहित अन्य होटल्स और ढाबों में दबिश देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरण बनाए गए. उन्होंने बताया कि अन्य ढाबों पर दबिश जारी रहेगी.
बगैर लाइसेंस के पिला रहे शराब : आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इनके पास शराब के लाइसेंस नहीं मिले. आबकारी अमले ने शनिवार को अमूल्या रेस्टोरेंट, कंट्री साइड मिडोज, 2 स्टेट, साक्षी ढाबा, खासियत, टच वुड रेस्टोरेंट, क्लब कबाना, सन शाइन होटल, होटल खजुराहो माय क्लासरूम, चौहान ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि होटल और ढाबों पर दबिश देकर 41 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए. वहीं, रोशनपुरा के यादव मोहल्ला में गोवा व्हिस्की के 146 क्वार्टर जब्त कर डॉली बाई पर प्रकरण दर्ज किया गया है.