ETV Bharat / state

Excise raid Bhopal : अवैध रूप से ढाबों व होटलों में शराब पिलाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन में 60 केस दर्ज - बगैर लाइसेंस के पिला रहे शराब

भोपाल में अवैध तरीके पिलाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने देर रात तक कार्रवाई की. लंबे समय से आबकारी विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं परंतु अधिकारी लापरवाही बरत रहे थे. रविवार देर रात शहर के कई इलाकों के ढाबों, होटल्स और रेस्टोरेंट में दबिश देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए. (Rapid action of Excise Department) (Illegally liquor in hotels) (60 cases in two days Bhopal)

Rapid action of Excise Department
होटलों में शराब पिलाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 1:10 PM IST

भोपाल। आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के साथ ही शराब पिलाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की. शनिवार को 41 प्रकरण दर्ज किए गए थे. रविवार को भी 20 से मामले दर्ज किए गए.

तीन टीमों ने की कार्रवाई : भोपाल में सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने शराब के अवैध संग्रहण, परिवहन और अनाधिकृत जगहों पर शराब परोसने के मामले में कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की.आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि रविवार रात आरके रीजेंसी, निक्स, भोपाल सोशल, हाइवे किचन, पटियाला हाउस सहित अन्य होटल्स और ढाबों में दबिश देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरण बनाए गए. उन्होंने बताया कि अन्य ढाबों पर दबिश जारी रहेगी.

अवैध शराब करोबारियों पर पुलिस का सख्त एक्शन, विरोध में उतरे लाइसेंसी ठेकेदार, दुकानें बंद रखने का किया ऐलान, गलत कार्रवाई का लगाया आरोप

बगैर लाइसेंस के पिला रहे शराब : आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इनके पास शराब के लाइसेंस नहीं मिले. आबकारी अमले ने शनिवार को अमूल्या रेस्टोरेंट, कंट्री साइड मिडोज, 2 स्टेट, साक्षी ढाबा, खासियत, टच वुड रेस्टोरेंट, क्लब कबाना, सन शाइन होटल, होटल खजुराहो माय क्लासरूम, चौहान ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि होटल और ढाबों पर दबिश देकर 41 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए. वहीं, रोशनपुरा के यादव मोहल्ला में गोवा व्हिस्की के 146 क्वार्टर जब्त कर डॉली बाई पर प्रकरण दर्ज किया गया है.

भोपाल। आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के साथ ही शराब पिलाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की. शनिवार को 41 प्रकरण दर्ज किए गए थे. रविवार को भी 20 से मामले दर्ज किए गए.

तीन टीमों ने की कार्रवाई : भोपाल में सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने शराब के अवैध संग्रहण, परिवहन और अनाधिकृत जगहों पर शराब परोसने के मामले में कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की.आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि रविवार रात आरके रीजेंसी, निक्स, भोपाल सोशल, हाइवे किचन, पटियाला हाउस सहित अन्य होटल्स और ढाबों में दबिश देकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरण बनाए गए. उन्होंने बताया कि अन्य ढाबों पर दबिश जारी रहेगी.

अवैध शराब करोबारियों पर पुलिस का सख्त एक्शन, विरोध में उतरे लाइसेंसी ठेकेदार, दुकानें बंद रखने का किया ऐलान, गलत कार्रवाई का लगाया आरोप

बगैर लाइसेंस के पिला रहे शराब : आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इनके पास शराब के लाइसेंस नहीं मिले. आबकारी अमले ने शनिवार को अमूल्या रेस्टोरेंट, कंट्री साइड मिडोज, 2 स्टेट, साक्षी ढाबा, खासियत, टच वुड रेस्टोरेंट, क्लब कबाना, सन शाइन होटल, होटल खजुराहो माय क्लासरूम, चौहान ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि होटल और ढाबों पर दबिश देकर 41 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए. वहीं, रोशनपुरा के यादव मोहल्ला में गोवा व्हिस्की के 146 क्वार्टर जब्त कर डॉली बाई पर प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.