ETV Bharat / state

भोपाल गुफा मन्दिर के नये महंत होंगे रामप्रिय दास - लालघाटी पहाड़ी

भोपाल में हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आस्था का केंद्र लालघाटी पहाड़ी स्थित गुफा मंदिर के नए महंत को लेकर चला आ रहा संशय आखिर खत्म हो गया. मंदिर के मुख्य महन्त रामप्रवेश दास वृंदावन वाले को बनाया गया है, हाल की कार्यकारणी महंत के रूप मे भोपाल का प्रभार विमलदास संभालेंगे.

new mahant of bhopal cave temple
भोपाल गुफा मन्दिर के नये महंत
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:29 PM IST

भोपाल। राजधानी में हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आस्था का केंद्र लालघाटी पहाड़ी स्थित गुफा मंदिर के नए महंत को लेकर चला आ रहा संशय आखिर खत्म हो गया. मंदिर के मुख्य महन्त रामप्रवेश दास वृंदावन वाले को बनाया गया है, हाल की कार्यकारणी महंत के रूप मे भोपाल का प्रभार विमलदास संभालेंगे.

महंत विमलदास होंगे कार्यकारिणी पुजारी
मंदिर के महंत के लिये लंबे समय से बैठकों का आयोजन किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के चलते इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी के कोरोना से निधन के बाद यह पद खाली हो गया था, जिसके बाद से ही महंत का चुनाव नहीं हो पा रहा था. इसके लिये गुफा मंदिर के नए महंत का चयन करने मुम्बई से रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य की अध्यक्षता के लिये बुलाया गया था, जिनकी अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया.

1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्‍ट्रेशन

चर्चा के बाद नाम हुआ तय
इस फैसले के साथ ही रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य ने रामप्रवेश दास का नाम रामप्रियदास और कार्यकारणी महंत विमालदास जी का नाम महन्त विजयदास कर दिया गया है। गुफा मंदिर में महंत पद को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारी और ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक की गई थी। पहले माधवाचार्य ने हिंदू संगठनों के बाद ट्रस्ट से जुड़े लोगों से चर्चा की थी जिसका रविवार को फैसला कर लिया गया है।

भोपाल। राजधानी में हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आस्था का केंद्र लालघाटी पहाड़ी स्थित गुफा मंदिर के नए महंत को लेकर चला आ रहा संशय आखिर खत्म हो गया. मंदिर के मुख्य महन्त रामप्रवेश दास वृंदावन वाले को बनाया गया है, हाल की कार्यकारणी महंत के रूप मे भोपाल का प्रभार विमलदास संभालेंगे.

महंत विमलदास होंगे कार्यकारिणी पुजारी
मंदिर के महंत के लिये लंबे समय से बैठकों का आयोजन किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के चलते इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी के कोरोना से निधन के बाद यह पद खाली हो गया था, जिसके बाद से ही महंत का चुनाव नहीं हो पा रहा था. इसके लिये गुफा मंदिर के नए महंत का चयन करने मुम्बई से रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य की अध्यक्षता के लिये बुलाया गया था, जिनकी अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया.

1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्‍ट्रेशन

चर्चा के बाद नाम हुआ तय
इस फैसले के साथ ही रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य ने रामप्रवेश दास का नाम रामप्रियदास और कार्यकारणी महंत विमालदास जी का नाम महन्त विजयदास कर दिया गया है। गुफा मंदिर में महंत पद को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारी और ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक की गई थी। पहले माधवाचार्य ने हिंदू संगठनों के बाद ट्रस्ट से जुड़े लोगों से चर्चा की थी जिसका रविवार को फैसला कर लिया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.