ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला - अयोध्या राम मंदिर

राम मंदिर
राम मंदिर
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:39 PM IST

22:32 August 05

राम मंदिर भूमि पूजन पर इंदौर में लगाए गए हजारों दीपक, दीपावली जैसा दिखा नजारा

राम मंदिर भूमि पूजन पर इंदौर में लगाए गए हजारों दीपक

इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर इंदौर शहर में हर तरफ दिवाली जैसा माहौल दिखाई दिया. शहर के पितरेश्वर धाम मंदिर पर हजारों की संख्या में दीपक जलाकर आज के इस शुभ दिन का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जिन्होंने कारसेवकों के बलिदान को याद किया. इस दौरान शहर की जनता भी बड़ी संख्या में पितरेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंची.

22:24 August 05

भाजयुमो ने किया कारसेवकों का सम्मान, घर जाकर दिए सम्मान पत्र

भाजयुमो ने किया कारसेवकों का सम्मान

इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है और उसी क्रम में उन कारसेवकों का सम्मान भी शुरू हो गया है, जिन्होंने बाबरी विध्वंस में अपना योगदान दिया था. इंदौर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के 50 से अधिक कारसेवकों का सम्मान किया. इस दौरान बकायदा उन्हें घर जाकर एक सम्मान पत्र सौंपा जा रहा था, जिस पर उन्होंने अयोध्या मंदिर निर्माण में जिस तरह से अपना योगदान दिया उसके बारे में जानकारी लिखी थी.

22:24 August 05

22:22 August 05

17:37 August 05

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निवास पर सुंदरकांड का पाठ कराया और भगवान राम की पूजा की.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर की भगवान राम की आरती

भोपाल। अयोध्या में राम जन्म भूमि के शिलान्यास के बाद देशभर में राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने निवास पर सुंदरकांड का पाठ कराया और भगवान राम की पूजा की. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह ही अपने निवास पर राम दरबार सजा था और राम स्तुति के बाद दिनभर पाठ के बाद शाम को आरती की गई.

17:17 August 05

मंत्री विश्वास सारंग ने मनाया जश्न, राम झांकी में परिवार समेत झूम-झूमकर नाचे

मंत्री विश्वास सारंग ने मनाया जश्न

भोपाल। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अपने निवास पर ही राम झांकी का आयोजन किया और परिवार समेत झूम-झूमकर नाचे. उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा उनके समर्थक भी मौजूद थे. हालांकि इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया. 

17:00 August 05

प्रमोद झा के पास है राम लला के वस्त्र, कहा मंदिर निर्माण की नींव रखा जाना आजादी जैसा

प्रमोद झा बताते हैं कि वे भी एक ट्रेन से 29 नवंबर 1992 को अयोध्या पहुंच गए और चार-पांच दिन सब कुछ करीब से देखने के बाद 6 दिसंबर को भीड़ में सबसे पीछे खड़े थे, फिर उन्होंने राम लाला के दर्शन किए गर्भ गृह जाकर देखा कि ढांचा गिराया जा रहा है, ईट मलबा ऊपर से गिरा है तो उन्होंने  रामलला की मूर्ति को उठा लिया, तीन-चार मूर्तियां थीं जिसे वे हाथों में नहीं ले पा रहे थे, तो उन्होंने राम भगवान के वस्त्र निकाले और अपनी शर्ट में रख लिए, क्योंकि भगवान के वस्त्र जमीन पर नहीं लगने चाहिए और मूर्तियां उस जगह पहुंचा दी, जहां हिंदूवादी नेताओं के भाषण चल रहे थे, मूर्ति कहां गई यह तो पता नहीं, लेकिन प्रभु के वस्त्र में घर ले आया. प्रमोद झा ने बताया कि पिछले 28 साल से वे दतिया में राम भगवान के वस्त्रों का पूजन कर रहे हैं. हालांक वे बीते कुछ सालों से इंदौर में रहने लगे, फिलहाल राम के वस्त्र को उनके मां-बाबूजी ने सहेज कर रखा है. 

16:34 August 05

जय श्री राम,हो गया काम - साध्वी प्रग्या सिंह ठाकुर

  • आज मन बहुत आल्हादित है प्रसन्न है भाव विभोर है।मैं परमानंद में हूं निशब्द हूं बस इतना ही कह पा रही हूं -जय श्री राम,हो गया काम।
    जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जयश्रीराम, जय श्रीराम...........................

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 साध्वी प्रग्या सिंह ठाकुर ने कहा - आज मन बहुत आल्हादित है प्रसन्न है भाव विभोर है,मैं परमानंद में हूं निशब्द हूं बस इतना ही कह पा रही हूं -जय श्री राम,हो गया काम। जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जयश्रीराम, जय श्रीराम.

15:54 August 05

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल, आश्रमों में किए जा रहा अखंड रामायण का पाठ

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल

इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश भर में उत्सव का माहौल है. इंदौर में भी मौजूद साधु-संतों के आश्रमों में राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान आश्रमों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जा रही है. कई आश्रमों में अखंड रामायण के पाठ भी किए जा रहे हैं. इंदौर में संत कंप्यूटर बाबा के आश्रम में भी उत्सव का माहौल है. सुबह से ही आश्रम में विशेष पूजा अर्चना की गई और पूर्णाहुति दी गई. इसके साथ ही आश्रम में अखंड रामायण के पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है.आसपास के इलाकों से आए साधुओं के साथ मिलकर यहां पर राम और हनुमान की प्रतिकृति की पूजा की. इस दौरान साधु-संत जय श्री राम के नारों के साथ राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मना रहे हैं.  कंप्यूटर बाबा के अलावा इंदौर के आसपास के भी साधु संतों ने अपने अपने आश्रमों में विशेष पूजा की और राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया.

15:33 August 05

अयोध्या में बनने वाला भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत होगा - कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा -मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा.

15:23 August 05

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद रतलाम में जश्न का माहौल, लोगों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद रतलाम में जश्न का माहौल

रतलाम। पूरे देश के साथ रतलाम में भी राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद जश्न का माहौल है. सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर आतिशबाजी कर उत्सव मनाया. रतलाम के राम मंदिर, मेहंदी कुई बालाजी मंदिर और शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर महाआरती कर उत्सव मनाया. वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर मंदिर निर्माण शुरू होने का जश्न मनाया, जबकि आज रात रतलाम में भी दीपोत्सव मनाया जाने की तैयारी की जा रही है.

14:59 August 05

मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज के दिन को बताया नये युग की शुरूआत

  • एक पराक्रमी, एक बलशाली और एक शक्ति संपन्न राष्ट्र बनने की शुरुआत है यह क्षण।
    इसीलिए आज पूरा देश गौरवान्वित है, एक-एक भारतवासी गौरवान्वित है।
    मेरी ओर से इस पवित्र अवसर पर आप सभी को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। #JaiShreeRam @ShriRamTeerth @RSSorg @BJP4India @narendramodi

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश सि्हं ने ट्वीट में लिखा- ऐतिहासिक क्षण एक नए युग की शुरुआत है, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि यह क्षण, यह दिन करोड़ों राम भक्तों की सत्यता का प्रमाण है, यह राम मंदिर आने वाले बरसों बरस तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा.

14:40 August 05

शिवराज ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, कहा- मैं आज गदगद हूं, प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है.

  • मैं आज गदगद हूँ, भावविह्वल हूँ!

    प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है।

    आप सभी को मेरी अनंत शुभकामनाएँ! #JaiShriRam https://t.co/V4Zri2zOGx pic.twitter.com/t6DFU7njHp

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:40 August 05

राम मंदिर के भूमि पूजन से करोड़ों लोगों का सपना हुआ पूरा

नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ है.

12:34 August 05

अयोध्या में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम

अयोध्या में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं और पूजा की सभी विधियां पूरी कर रहे हैं. RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

12:22 August 05

भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में भगवान राम की विशेष पूजा

भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में भगवान राम की विशेष पूजा

राजधानी भोपाल में भी राम मंदिर को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह है. ऐसे में पूरा भोपाल आज राम नाम में मग्न हो गया है और चारों ओर सिर्फ राम की गूंज सुनाई दे रही है.  भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में बने भगवान राम के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. इस अवसर पर वहां 500 दीए जलाए गए हैं. इसके अलावा वहां मौजूद बच्चे, बुजुर्ग, और महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा गया. मंदिर में हर कोई भगवान राम की भक्ति में मग्न नजर आया.

12:09 August 05

ओरछा के रामराजा में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम

ओरछा मंदिर

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा धाम में आज सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन को देखते हुए ओरछा में भी मंदिर को आकर्षक सजाया गया, स्थानीय लोगों ने मंदिर के सामने दीप जलाए  और आज मंदिर के बाहर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा मंदिर पर खास साजसज्जा करने को कहा था, आज भक्तों के लिए ओरछा मंदिर के पट खोले गए और भक्तों ने आस्था के साथ श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए.

12:06 August 05

पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया,

पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया,

राम मंदिर पहुंते प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया, साथ ही पूजा करने के बाद लगाया पारीजात का पौधा

12:01 August 05

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

11:44 August 05

उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में किया गया अभिषेक

उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में किया गया अभिषेक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी धर्म नगरी उज्जैन में साफ देखी जा सकती है. शिप्रा नदी के राम घाट पर विशेष पूजन अभिषेक किया जा रहा है.

11:40 August 05

ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया

ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बता दें भगवान राम यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं.

11:31 August 05

दुल्हन की तरह सजाया गया ओरछा का रामराजा मंदिर

  • लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
    कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये।

    भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! #JaiShriRam pic.twitter.com/w9548N1teU

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम मंदिर के भूमि पूजन के चलते मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर इसकी भी फोटो शेयर की हैं.

11:28 August 05

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का

Ram temple bhoomi pujan
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का, प्राचीन मंदिर में अद्भुत है राम नाम स्तभ की गाथा. 201 करोड़ राम नाम की पुस्तिका डालकर बनाया गया है राम का स्तंभ.

11:24 August 05

भूमि पूजन से पहले बीजेपी के नेताओं ने बदली अपनी ट्विटर प्रोफाइल

Ram temple bhoomi pujan
बीजेपी के नेताओं ने बदली अपनी ट्विटर प्रोफाइल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदलकर भगवान राम की फोटो लगा दिए हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल का भी प्रोफाइल बदल दिया गया है.

11:21 August 05

सीएम शिवराज ने बदली ट्विटर प्रोफाइल, लिखा- अहम आगतोस्मि

Ram temple bhoomi pujan
सीएम शिवराज ने बदली ट्विटर प्रोफाइल

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है, उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भगवान राम की फोटो लगाई है, जिस पर लिखा है कि अहम आगतोस्मि.

11:20 August 05

CM हाउस में दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज मुख्यमंत्री निवास रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया. प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि पर प्रारम्भ हो रहे मंदिर निर्माण से समूचे विश्व में सामाजिक सौहार्द का संदेश गया है. प्रभु से प्रार्थना है कि धरती के सभी जीवों पर अपनी कृपा बनाए रखें.'

11:18 August 05

महाकाल मंदिर के नंदीहाल में जले 1100 दीये

महाकाल मंदिर के नंदीहाल में जले 1100 दीये

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दीवाली मनाई गई और 1100 दीप प्रज्वलित कर महाकाल मंदिर को रोशन किया गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खुशी में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 1100 दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई गई.

11:03 August 05

राम मंदिर भूमि पूजन, देखिए मध्यप्रदेश का LIVE UPDATE

राम मंदिर का आज भूमि पूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर पूरे मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल है. राम मंदिर भूमि पूजन के दिन मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.

बुंदेलखंड की अयोध्या यानी ओरछा में भी खासी हल-चल दिखाई दे रही है. मान्यता है कि यहां राम भगवान के तौर पर नहीं बल्कि राजा के तौर पर विराजे हैं और यहां से ही वो अपनी सत्ता चलाते हैं. यही वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर ओरछा को भी अयोध्या की तर्ज पर सजाया जा रहा है. राम मंदिर भूमिपूजन के बाद यहां पुजारी विशेष पूजा-पाठ करेंगे.

22:32 August 05

राम मंदिर भूमि पूजन पर इंदौर में लगाए गए हजारों दीपक, दीपावली जैसा दिखा नजारा

राम मंदिर भूमि पूजन पर इंदौर में लगाए गए हजारों दीपक

इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर इंदौर शहर में हर तरफ दिवाली जैसा माहौल दिखाई दिया. शहर के पितरेश्वर धाम मंदिर पर हजारों की संख्या में दीपक जलाकर आज के इस शुभ दिन का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जिन्होंने कारसेवकों के बलिदान को याद किया. इस दौरान शहर की जनता भी बड़ी संख्या में पितरेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंची.

22:24 August 05

भाजयुमो ने किया कारसेवकों का सम्मान, घर जाकर दिए सम्मान पत्र

भाजयुमो ने किया कारसेवकों का सम्मान

इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है और उसी क्रम में उन कारसेवकों का सम्मान भी शुरू हो गया है, जिन्होंने बाबरी विध्वंस में अपना योगदान दिया था. इंदौर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के 50 से अधिक कारसेवकों का सम्मान किया. इस दौरान बकायदा उन्हें घर जाकर एक सम्मान पत्र सौंपा जा रहा था, जिस पर उन्होंने अयोध्या मंदिर निर्माण में जिस तरह से अपना योगदान दिया उसके बारे में जानकारी लिखी थी.

22:24 August 05

22:22 August 05

17:37 August 05

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निवास पर सुंदरकांड का पाठ कराया और भगवान राम की पूजा की.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर की भगवान राम की आरती

भोपाल। अयोध्या में राम जन्म भूमि के शिलान्यास के बाद देशभर में राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने निवास पर सुंदरकांड का पाठ कराया और भगवान राम की पूजा की. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह ही अपने निवास पर राम दरबार सजा था और राम स्तुति के बाद दिनभर पाठ के बाद शाम को आरती की गई.

17:17 August 05

मंत्री विश्वास सारंग ने मनाया जश्न, राम झांकी में परिवार समेत झूम-झूमकर नाचे

मंत्री विश्वास सारंग ने मनाया जश्न

भोपाल। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अपने निवास पर ही राम झांकी का आयोजन किया और परिवार समेत झूम-झूमकर नाचे. उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा उनके समर्थक भी मौजूद थे. हालांकि इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया. 

17:00 August 05

प्रमोद झा के पास है राम लला के वस्त्र, कहा मंदिर निर्माण की नींव रखा जाना आजादी जैसा

प्रमोद झा बताते हैं कि वे भी एक ट्रेन से 29 नवंबर 1992 को अयोध्या पहुंच गए और चार-पांच दिन सब कुछ करीब से देखने के बाद 6 दिसंबर को भीड़ में सबसे पीछे खड़े थे, फिर उन्होंने राम लाला के दर्शन किए गर्भ गृह जाकर देखा कि ढांचा गिराया जा रहा है, ईट मलबा ऊपर से गिरा है तो उन्होंने  रामलला की मूर्ति को उठा लिया, तीन-चार मूर्तियां थीं जिसे वे हाथों में नहीं ले पा रहे थे, तो उन्होंने राम भगवान के वस्त्र निकाले और अपनी शर्ट में रख लिए, क्योंकि भगवान के वस्त्र जमीन पर नहीं लगने चाहिए और मूर्तियां उस जगह पहुंचा दी, जहां हिंदूवादी नेताओं के भाषण चल रहे थे, मूर्ति कहां गई यह तो पता नहीं, लेकिन प्रभु के वस्त्र में घर ले आया. प्रमोद झा ने बताया कि पिछले 28 साल से वे दतिया में राम भगवान के वस्त्रों का पूजन कर रहे हैं. हालांक वे बीते कुछ सालों से इंदौर में रहने लगे, फिलहाल राम के वस्त्र को उनके मां-बाबूजी ने सहेज कर रखा है. 

16:34 August 05

जय श्री राम,हो गया काम - साध्वी प्रग्या सिंह ठाकुर

  • आज मन बहुत आल्हादित है प्रसन्न है भाव विभोर है।मैं परमानंद में हूं निशब्द हूं बस इतना ही कह पा रही हूं -जय श्री राम,हो गया काम।
    जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जयश्रीराम, जय श्रीराम...........................

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 साध्वी प्रग्या सिंह ठाकुर ने कहा - आज मन बहुत आल्हादित है प्रसन्न है भाव विभोर है,मैं परमानंद में हूं निशब्द हूं बस इतना ही कह पा रही हूं -जय श्री राम,हो गया काम। जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जयश्रीराम, जय श्रीराम.

15:54 August 05

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल, आश्रमों में किए जा रहा अखंड रामायण का पाठ

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल

इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश भर में उत्सव का माहौल है. इंदौर में भी मौजूद साधु-संतों के आश्रमों में राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान आश्रमों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जा रही है. कई आश्रमों में अखंड रामायण के पाठ भी किए जा रहे हैं. इंदौर में संत कंप्यूटर बाबा के आश्रम में भी उत्सव का माहौल है. सुबह से ही आश्रम में विशेष पूजा अर्चना की गई और पूर्णाहुति दी गई. इसके साथ ही आश्रम में अखंड रामायण के पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है.आसपास के इलाकों से आए साधुओं के साथ मिलकर यहां पर राम और हनुमान की प्रतिकृति की पूजा की. इस दौरान साधु-संत जय श्री राम के नारों के साथ राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मना रहे हैं.  कंप्यूटर बाबा के अलावा इंदौर के आसपास के भी साधु संतों ने अपने अपने आश्रमों में विशेष पूजा की और राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया.

15:33 August 05

अयोध्या में बनने वाला भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत होगा - कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा -मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा.

15:23 August 05

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद रतलाम में जश्न का माहौल, लोगों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद रतलाम में जश्न का माहौल

रतलाम। पूरे देश के साथ रतलाम में भी राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद जश्न का माहौल है. सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर आतिशबाजी कर उत्सव मनाया. रतलाम के राम मंदिर, मेहंदी कुई बालाजी मंदिर और शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर महाआरती कर उत्सव मनाया. वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर मंदिर निर्माण शुरू होने का जश्न मनाया, जबकि आज रात रतलाम में भी दीपोत्सव मनाया जाने की तैयारी की जा रही है.

14:59 August 05

मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज के दिन को बताया नये युग की शुरूआत

  • एक पराक्रमी, एक बलशाली और एक शक्ति संपन्न राष्ट्र बनने की शुरुआत है यह क्षण।
    इसीलिए आज पूरा देश गौरवान्वित है, एक-एक भारतवासी गौरवान्वित है।
    मेरी ओर से इस पवित्र अवसर पर आप सभी को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। #JaiShreeRam @ShriRamTeerth @RSSorg @BJP4India @narendramodi

    — Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश सि्हं ने ट्वीट में लिखा- ऐतिहासिक क्षण एक नए युग की शुरुआत है, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि यह क्षण, यह दिन करोड़ों राम भक्तों की सत्यता का प्रमाण है, यह राम मंदिर आने वाले बरसों बरस तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा.

14:40 August 05

शिवराज ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, कहा- मैं आज गदगद हूं, प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है.

  • मैं आज गदगद हूँ, भावविह्वल हूँ!

    प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है।

    आप सभी को मेरी अनंत शुभकामनाएँ! #JaiShriRam https://t.co/V4Zri2zOGx pic.twitter.com/t6DFU7njHp

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:40 August 05

राम मंदिर के भूमि पूजन से करोड़ों लोगों का सपना हुआ पूरा

नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ है.

12:34 August 05

अयोध्या में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम

अयोध्या में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं और पूजा की सभी विधियां पूरी कर रहे हैं. RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

12:22 August 05

भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में भगवान राम की विशेष पूजा

भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में भगवान राम की विशेष पूजा

राजधानी भोपाल में भी राम मंदिर को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह है. ऐसे में पूरा भोपाल आज राम नाम में मग्न हो गया है और चारों ओर सिर्फ राम की गूंज सुनाई दे रही है.  भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में बने भगवान राम के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. इस अवसर पर वहां 500 दीए जलाए गए हैं. इसके अलावा वहां मौजूद बच्चे, बुजुर्ग, और महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा गया. मंदिर में हर कोई भगवान राम की भक्ति में मग्न नजर आया.

12:09 August 05

ओरछा के रामराजा में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम

ओरछा मंदिर

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा धाम में आज सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन को देखते हुए ओरछा में भी मंदिर को आकर्षक सजाया गया, स्थानीय लोगों ने मंदिर के सामने दीप जलाए  और आज मंदिर के बाहर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा मंदिर पर खास साजसज्जा करने को कहा था, आज भक्तों के लिए ओरछा मंदिर के पट खोले गए और भक्तों ने आस्था के साथ श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए.

12:06 August 05

पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया,

पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया,

राम मंदिर पहुंते प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मोदी ने भगवान राम के सामने साष्टांग प्रणाम किया, साथ ही पूजा करने के बाद लगाया पारीजात का पौधा

12:01 August 05

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं शताब्दी के हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

11:44 August 05

उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में किया गया अभिषेक

उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में किया गया अभिषेक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी धर्म नगरी उज्जैन में साफ देखी जा सकती है. शिप्रा नदी के राम घाट पर विशेष पूजन अभिषेक किया जा रहा है.

11:40 August 05

ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया

ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बता दें भगवान राम यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं.

11:31 August 05

दुल्हन की तरह सजाया गया ओरछा का रामराजा मंदिर

  • लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
    कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये।

    भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! #JaiShriRam pic.twitter.com/w9548N1teU

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम मंदिर के भूमि पूजन के चलते मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर इसकी भी फोटो शेयर की हैं.

11:28 August 05

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का

Ram temple bhoomi pujan
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के राम मंदिर और राम नाम का स्तम्भ का, प्राचीन मंदिर में अद्भुत है राम नाम स्तभ की गाथा. 201 करोड़ राम नाम की पुस्तिका डालकर बनाया गया है राम का स्तंभ.

11:24 August 05

भूमि पूजन से पहले बीजेपी के नेताओं ने बदली अपनी ट्विटर प्रोफाइल

Ram temple bhoomi pujan
बीजेपी के नेताओं ने बदली अपनी ट्विटर प्रोफाइल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदलकर भगवान राम की फोटो लगा दिए हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल का भी प्रोफाइल बदल दिया गया है.

11:21 August 05

सीएम शिवराज ने बदली ट्विटर प्रोफाइल, लिखा- अहम आगतोस्मि

Ram temple bhoomi pujan
सीएम शिवराज ने बदली ट्विटर प्रोफाइल

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है, उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भगवान राम की फोटो लगाई है, जिस पर लिखा है कि अहम आगतोस्मि.

11:20 August 05

CM हाउस में दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज मुख्यमंत्री निवास रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया. प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि पर प्रारम्भ हो रहे मंदिर निर्माण से समूचे विश्व में सामाजिक सौहार्द का संदेश गया है. प्रभु से प्रार्थना है कि धरती के सभी जीवों पर अपनी कृपा बनाए रखें.'

11:18 August 05

महाकाल मंदिर के नंदीहाल में जले 1100 दीये

महाकाल मंदिर के नंदीहाल में जले 1100 दीये

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दीवाली मनाई गई और 1100 दीप प्रज्वलित कर महाकाल मंदिर को रोशन किया गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खुशी में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 1100 दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई गई.

11:03 August 05

राम मंदिर भूमि पूजन, देखिए मध्यप्रदेश का LIVE UPDATE

राम मंदिर का आज भूमि पूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर पूरे मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल है. राम मंदिर भूमि पूजन के दिन मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.

बुंदेलखंड की अयोध्या यानी ओरछा में भी खासी हल-चल दिखाई दे रही है. मान्यता है कि यहां राम भगवान के तौर पर नहीं बल्कि राजा के तौर पर विराजे हैं और यहां से ही वो अपनी सत्ता चलाते हैं. यही वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर ओरछा को भी अयोध्या की तर्ज पर सजाया जा रहा है. राम मंदिर भूमिपूजन के बाद यहां पुजारी विशेष पूजा-पाठ करेंगे.

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.