नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर फिर सियासी घमासान मचा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिंग की बात कही थी, इसके अलावा भी उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर मुस्लिम ISI के लिए जासूसी कर रहे हैं.
-
बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
दिग्विजय सिंह के बयान की जब हर तरफ आलोचना होने लगी तो वह अपने बयान से पलट गए और सफाई देते हुए ट्वीट किया कि कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह ISI से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. ये पूरी तरह से गलत है, उन्होंने कहा कि बजरंग दल और भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने ये आरोप लगाया जिस पर मैं आज भी कायम हूं, चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.
-
कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं और उसके बाद फिर अपने बयान से पलट भी जाते हैं. इस तरह के बयान देने से उनकी खोई हुई साख वापस लौटकर नहीं आएगी, अपने राजनीतिक अस्तित्व को जिंदा रखने के लिए वह ऐसे बयान देते हैं.
बता दें कि आलोचनाओं के चलते दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी है.