भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्लेन हाईजैक करने की धमकी मिली है. बता दें कि यह फोन किसी अंजान नंबर से आया था. फोन पर धमकी मिली थी कि प्लेन हाईजैक कर उसे पाकिस्तान ले जाया जाएगा. मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर पुलिस से शिकायत भी कर दी है. जिसके बाद से लगातार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.
प्लेन हाईजेक की सूचना के बाद भोपाल की सभी एजेंसी सक्रिय हो गई हैं. गांधीनगर पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद लोकल पुलिस समेत भोपाल की सभी एजेंसी आरोपी की तलाश कर रही हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ पुलिस ने एक हाई लेवल बैठक भी की है.
लोन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की अब भी तलाश
मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि किसी अंजान नंबर से प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी मिली है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार की जाएगी, लेकिन उससे पहले राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी आने जाने वाले प्लेन की चेकिंग की जा रही है. यात्रियों की भी चेकिंग हो रही हैं.