भोपाल। आने वाले दो दिनों में भोपाल समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने ओला गिरने की भी भविष्यवाणी की है. आने वाले दो दिनों तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा. 6 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
इन संभागों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 4 और 5 फरवरी को भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 6 फरवरी को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं जबलपुर संभाग में ओला गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
तापमान की बात की जाए, तो दतिया, सीधी, रीवा का सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भोपाल का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. 6 फरवरी के बाद जब मौसम खुलेगा, तो एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे एमपी में ठंड बढ़ने की संभावना है.