भोपाल। रेलवे स्टेशनों पर ओवर चार्जिंग से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. अब स्टेशनों पर स्थित फूड स्टॉल संचालकों को उपभोक्ताओं को बिल देना जरूरी होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश के बाद भोपाल स्टेशन पर वेंडरों ने स्टॉल के काउंटर पर नो बिल, नो पेमेंट, फ्री फूड के नोटिस चिपका दिए हैं.
अगर अब कोई भी वेंडर यात्री के खाने और खाने की सामग्री खरीदने के बाद बिल नहीं देता है या बिल मांगने पर खाना देने से मना कर देता है, तो उसकी शिकायत यात्री प्लेटफॉर्म पर बने कमर्शियल डिपार्टमेंट और स्टेशन मास्टर से कर सकेंगे. जिसके बाद ऐसे वेंडर्स पर कार्रवाई की जाएगी.
इतना ही नहीं अगर यात्री को वेंडर बिल नहीं देता है, तो यात्रियों को पैसे भी नहीं देना है. इस नियम ने उपभोक्ताओं को भारी राहत दी है, जबकि दुकानदार इस नियम से परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि जब ग्राहक ज्यादा होते हैं, तो उस समय बिल देना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे परेशानी होती है, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर जो लोग आते हैं वह जल्दी मे रहते हैं और सभी को ट्रेन पकड़नी रहती है.