भोपाल। रेलवे पुलिस मध्यप्रदेश ने 1 जनवरी को 156वां स्थापना दिवस मनाया. रेल यात्री सुरक्षा को अधिक दृढ़ता से स्थापित करने के संकल्प के साथ इसे मनाया गया. इस मौके पर पूरे प्रदेश के शासकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रेल रक्षा समिति के सदस्य भी शामिल रहे. स्थापना दिवस पर 156 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास को गर्व से याद करने के साथ ही वर्ष 2022 में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया गया. नए वर्ष 2023 के लिए लक्ष्य स्थापित किए गए. इस मौके पर अफसरों ने बताया कि GRP MP Help एप के एक साल में बेहतर परिणाम आए हैं. इसमें रेल यात्रियों को चलती ट्रेन में ही एफआईआर की सुविधा एवं आपातकालीन एसओएस व्यवस्था अधिक तत्परता से पहुंचाई जा रही है.
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध : दावा किया गया है कि GRP MP Help एप को वर्ष 2022 में 33816 लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया. 33670 लोगों को संपर्क सुविधा पहुंचाई गई. साल 2022 महिला यात्रियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के आयाम हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा पूरे वर्षभर महिला यात्रियों की सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिये प्रत्येक ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट प्राप्त कर अकेली यात्रा कर रही महिलाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षित यात्रा संबंधी जानकारियां बताई गईं. वर्ष 2022 में रेलवे पुलिस द्वारा 66404 महिला यात्रियों से संवाद किया गया. इसी के साथ वरिष्ठ नागरिक यात्रियों विशेषकर 70 वर्ष से अधिक की आयु वाले लगभग 7000 यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गईं.
आपातकालीन सेवा भी दी : अपराधियों में भय एवं यात्रियों में सुरक्षा भाव व जागरूकता हेतु मध्य प्रदेश के अनेकों स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षित यात्रा निर्देश व आपातकालीन सेवा संपर्क, ऑडियो अनाउंसमेंट एवं पेम्पलेट्स स्टीकर बैनर लगाए गए हैं. जागरूकता अभियान से अद्भुत परिणाम प्राप्त हुए हैं. मध्यप्रदेश में रेलवे पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान चोरी गई 5 करोड़ से अधिक की सम्पतियां पकड़ी गईं. विगत वर्षों की अपेक्षा ट्रेनों की संख्या तथा यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. जीआरपी के विभिन्न थानों द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई , ट्रेन गार्डों की बड़ी संख्या में उपस्थिति तथा प्लेटफार्मों पर की गयी सघन चैकिंग के कारण अपराधों में काफी संख्या में कमी आई है.
RPF में कांस्टेबल भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी करने वाले दो युवक बिहार से गिरफ्तार
कई केस दर्ज किए गए : मध्यप्रदेश जीआरपी अंतर्गत वर्ष 2022 में 6999 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. रेलवे पुलिस द्वारा इस वर्ष कई आपराधिक प्रकरणों का पटाक्षेप किया गया. जीआरपी द्वारा ट्रेनों के एसी कोच में फर्जी नाम पते से रिजर्वेशन कराकर सो रहे यात्रियों के सूटकेश चोरी करने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार कर उनसे सोने व हीरे के जेवरात व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया. ट्रेनों में लूट व चोरी करने वाली महिला गैंग को भी गिरफ्तार किया गया. उक्त महिला गिरोह से माल बरामद करने में सफलता हासिल हुई.