भोपाल। राजधानी में कल अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की गई, जहां अशोका गार्डन,कोहेफिजा,हनुमानगंज,तलैया व पिपलानी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहले मामले में अशोका गार्डन पुलिस ने एक अड़ीबाजी, नकबजनी और एक युवक पर कट्टे से फायर करने के आरोप में फरार चल रहे 14 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश, अख्तर को गिरफ्तार कर लिया और शहर में उसका जुलूस निकाला. वहीं आरोपी के पास से 3 लाख का सामान भी बरामद किया है. बता दें आरोपी पर अशोका गार्डन थाने में 59 केस दर्ज हैं, वहीं पुलिस ने आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की है.
वहीं राजधानी के हनुमानगंज पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दोनों मिलकर अपने नाबालिग बच्चों को दवाई मार्केट में दवाई की चोरी करवाते थे, लॉकडाउन होने से लेकर अभी तक लगभग 4 दवाई की दुकान में चोरी कि वारदात को अंजाम दे चुके थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी कड़ी में शहर की कोहेफिजा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, लेकिन साथी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है, इसके साथ ही फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
भोपाल की तलैया पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में महिला ने तलैया थाने ने प्रकरण दर्ज कराया था, जिसके बाद तलैया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिपलानी पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगने वाले दो सट्टेरियों को गिरफ्तार किया है, यह सट्टेबाज मोबाइल के माध्यम से आईपीएल में सट्टा लगाने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से 3500 रुपए नकद, 5 मोबाइल, हिसाब किताब लिखने वाला कट्टा सहित एक फोर व्हीलर गाड़ी जब्त की है. जब्त किए गए पूरे सामान की कीमत 5 लाख बताई जा रही है.