ETV Bharat / state

भोपाल रेप कांड पर राहुल गांधी का टवीट - भोपाल रेप कांड पर राहुल गांधी का टवीट

भोपाल में एक युवती के साथ दुष्कर्म को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने टवीट पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

Rahul's reaction to the Bhopal rape
भोपाल रेप पर राहुल की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:13 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को 24 वर्षीय युवती के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई थी. इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टवीट किया. टवीट में राहुल गांधी ने कहा कि भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है, क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही रेप का जिम्मेदार ठहराती है और कार्रवाई में ढील देती है. जिससे अपराधियों का फायदा होता है. यही है सरकार के ‘बेटी बचाओ’ का सच!

दो बार खारिज हुई आरोपी दी जमानत

युवती के घायल होने के बाद आरोपी उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा, जब उसने विरोध किया तो पत्थर उसके सिर पर दे मारा, युवती चीख रही थी, फिर भी वह पत्थर से वार किये जा रहा था, मजबूरन युवती ने कहा कि तुम रेप कर लो, पर हमारी जान बख्श दो. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया, इस बीच युवती की चीख सुन एक युवक-युवती वहां पहुंचे तो उन्हें देख आरोपी भाग गया, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया. तब से युवती एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है. कोर्ट दो बार आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी का टवीट

परिजनों ने दिया हर संभव का भरोसा

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, तब से आरोपी जेल में है और पीड़िता अस्पताल में है. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पीड़िता से अस्पताल में मुलाकात की, उन्होंने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन देिलाया कि पीड़िता के इलाज में जो भी खर्च आएगा, वह मुख्यमंत्री कोष से दिया जाएगा. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि इस मामले में सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. जो इसकी जांच करेगी और आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

सामना आया घटना का सीसीटीवी फुटेज

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती को टक्कर मारते हुए युवक दिखाई दे रहा है. युवती के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 307 बढ़ा दी गई है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं मामला बढ़ता देख कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच किया गया है क्योंकि शुरू में केवल छेड़छाड़ का ही मामला दर्ज किया था.

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को 24 वर्षीय युवती के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई थी. इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टवीट किया. टवीट में राहुल गांधी ने कहा कि भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है, क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही रेप का जिम्मेदार ठहराती है और कार्रवाई में ढील देती है. जिससे अपराधियों का फायदा होता है. यही है सरकार के ‘बेटी बचाओ’ का सच!

दो बार खारिज हुई आरोपी दी जमानत

युवती के घायल होने के बाद आरोपी उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा, जब उसने विरोध किया तो पत्थर उसके सिर पर दे मारा, युवती चीख रही थी, फिर भी वह पत्थर से वार किये जा रहा था, मजबूरन युवती ने कहा कि तुम रेप कर लो, पर हमारी जान बख्श दो. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया, इस बीच युवती की चीख सुन एक युवक-युवती वहां पहुंचे तो उन्हें देख आरोपी भाग गया, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया. तब से युवती एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है. कोर्ट दो बार आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी का टवीट

परिजनों ने दिया हर संभव का भरोसा

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, तब से आरोपी जेल में है और पीड़िता अस्पताल में है. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पीड़िता से अस्पताल में मुलाकात की, उन्होंने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन देिलाया कि पीड़िता के इलाज में जो भी खर्च आएगा, वह मुख्यमंत्री कोष से दिया जाएगा. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि इस मामले में सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. जो इसकी जांच करेगी और आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

सामना आया घटना का सीसीटीवी फुटेज

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती को टक्कर मारते हुए युवक दिखाई दे रहा है. युवती के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 307 बढ़ा दी गई है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं मामला बढ़ता देख कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच किया गया है क्योंकि शुरू में केवल छेड़छाड़ का ही मामला दर्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.